पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से बलिया के मध्य स्पेशल ट्रेन, दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे लेगी, जाने समय सारणी

Saroj kanwar
2 Min Read

त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से बलिया के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 

गाड़ी 09041/09042 उधना-बलिया-उधना स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्या 09041 उधना-बलिया स्पेशल उधना से 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक प्रति गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन गुरुवार को उधना से 6.40 बजे चलेगी और शुक्रवार को 20.15 बजे बलिया पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का रतलाम (13.35 बजे आगमन व 13.45 बजे प्रस्थान), नागदा (14.38 बजे आगमन व 14.40 बजे प्रस्थान), उज्जैन (15.55 बजे आगमन व 16.05 बजे प्रस्थान) और शुजालपुर में 17.58 बजे आगमन व 18.00 बजे प्रस्थान होगा। 

इसी प्रकार गाड़ी 09042 बलिया-उधना स्पेशल बलिया से 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलेगी।

 यह ट्रेन शुक्रवार को 23.30 बजे चलकर रविवार को 12.45 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का शुजालपुर (1.27 बजे आगमन व 1.29 बजे प्रस्थान), उज्जैन (3.40 बजे आगमन व 3.50 बजे प्रस्थान), नागदा (4.40 बजे आगमन व 4.42 बजे प्रस्थान), रतलाम (Ratlam)5.20 बजे आगमन व 5.30 बजे प्रस्थान होगा।

यह ट्रेन 14 थर्ड एसी कोच (14 third AC coach) के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 09041 उधना-बलिया स्पेशल ट्रेन ( Udhna-Ballia special train )के लिए टिकटों की बुकिंग 17 सितंबर से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों एव IRCTC website के माध्यम से शुरू होगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *