Neemuch News: नीमच शहर के बस स्टैंड पर गुरुवार को आरटीओ और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक यात्री बस में अवैध रूप से लोड की जा रही कृषि उपज जब्त की गई। यह कार्रवाई कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।
कार्रवाई से पहले आरटीओ विभाग ने बस संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि यात्री बसों में किसी भी तरह का माल परिवहन प्रतिबंधित है। इसके बावजूद शिकायत मिलने पर जय श्री गणेश बस में भारी मात्रा में कृषि उपज लोड होते पाए जाने पर मौके पर जांच की गई।
बस को तुरंत आरटीओ कार्यालय ले जाया गया, जहां उपज को खाली कराकर जब्त कर लिया गया। बस संचालक पर परिवहन शुल्क का चालान भी काटा गया और नोटिस जारी किया गया। जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़ ने कहा कि नियमों की फिर से अवहेलना पर बस का परमिट रद्द किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आगे भी बसों में माल ढुलाई पर रोक के लिए नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि यात्री सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।