नाबालिग बालिका के अश्लील फोटो विडीयो वायरल करने की धमकी देकर शारीरीक शोषण का प्रयास

Saroj kanwar
4 Min Read

रतलाम,19 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जिसमें एक युवक ने नाबालिग बालिका को उसके अश्लील फोटो और विडीयो वायरल करने की धमकी देकर उसके शारीरीक शोषण का प्रयास किया। नाबालिग बालिका ने जब इस बात की शिकायत स्टेशन रोड पुलिस थाने पर की,तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की बजाय सिर्फ शिकायत लेकर अपने कत्र्तव्य की इतिश्री कर ली।

पुलिस थाना स्टेशन रोड पर दी गई अपनी शिकायत में जावरा रोड निवासी बालिका ने बताया कि उसके परिजनों ने उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले एक युवक से उसकी शादी पक्की की थी। बालिका के बालिग होने पर शादी करने की बात तय हुई थी। शादी पक्की हो जाने पर युवक बालिका से मोबाइल पर बातें करने लगा। 

शिकायत के मुताबिक शुरुआत में तो युवक ने बालिका से सामान्य बातें की,लेकिन कुछ दिनों के बाद वह बालिका से अश्लील बातें करने लगा। फिर उसने बालिका से विडीयो कालिंग पर बातें करके उसके फोटो और विडीयो हासिल कर लिए। बालिका के कुछ अश्लील फोटो और विडीयो हासिल करने के बाद युवक उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। जब बालिका ने इससे इंकार किया तो युवक उसके फोटो विडीयो वायरल करने की धमकियां देने लगा।

युवक की धमकियों से परेशान बालिका ने अपनी माता को यह बात बताई। इसके बाद वह अप्रैल माह में अपने परिजनों के साथ स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुची और उसने अपनी समस्या पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही करने के बजाय बालिका को कस्तूरबा नगर स्थित बाल कल्याण विभाग में भेज दिया। वहां कुछ दिनों तक रहने के बाद बालिका को फिर से उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

अपनी शिकायत में मुस्लिम समुदाय की इस  बालिका ने बताया कि इस दौरान भी आरोपी युवक उसे परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। आखिरकार बालिका के माता पिता ने उक्त युवक से अपनी पुत्री का रिश्ता भी तोड दिया। रिश्ता तोडने के बाद तो आरोपी युवक और नाराज हो गया और बालिका को धमकाने लगा कि अगर उसने शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाए,तो वह उसे पूरे समाज में उसे बदनाम कर देगा।

अब नाबालिग बालिका फिर से स्टेशन रोड पुलिस के पास पंहुची। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसके कुछ फोटो विडीयो आरोपी के पास मौजूद है और उसे डर है कि आरोपी उसके फोटो विडीयो सोशल मीडीया पर वायरल करके उसे बदनाम करना चाहता है। बालिका ने अपनी शिकायत में पुलिस से निवेदन किया कि आरोपी युवक के विरुद्ध कडी कार्यवाही कर उसके फोटो विडीयो उससे लिए जाए।

इतना सबकुछ हो गया,लेकिन स्टेशन रोड पुलिस थाने का रवैया बालिका के प्रति असहयोगात्म ही बना रहा। थाने पर मौजूद कर्मचारियों ने पहले तो उसकी शिकायत लेने से ही इंकार कर दिया। बडी मान मनौव्वल के बाद लिखित शिकायत तो ले ली गई,लेकिन आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की बात पर थाने के कर्मचारी टालमटोल ही करते रहे। 

नाबालिग बालिका की लिखित शिकायत को तीन दिन हो चुके है,लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है। 

इनका कहना है

इस सम्बन्ध में स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी ने बताया कि लडकी की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के सम्बन्ध में आरोपी युवक को थाने पर तलब किया गया है। आरोपी युवक राजस्थान का निवासी है,उसके आने के बाद मामले की जांच की जाएगी और जांच में जो तथ्य आएंगे उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *