Bina News: नाग पंचमी के अवसर पर पहलवानों ने अखाड़ों में परंपरागत अंदाज में कुश्ती का प्रदर्शन किया। वीर अर्जुन मानव सेवा समिति द्वारा मंगलवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नगर खलीफा राकेश नामदेव ने पूजा-अर्चना कर अखाड़े में कार्यक्रम की शुरुआत की।
शहर के बजरंग अखाड़ा, अर्जुन अखाड़ा, हनुमान अखाड़ा सहित अन्य अखाड़ों में भी पूजा कर नाग पंचमी मनाई गई। आयोजकों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद बड़े स्तर पर कुश्ती नहीं हो सकी है, लेकिन अब जल्द ही प्रदेश स्तरीय दंगल कराया जाएगा।
इस मौके पर पहलवानों ने शानदार दांव-पेंच दिखाए और बच्चों को प्रशिक्षण देने की बात भी कही गई। कार्यक्रम में कुदरत अली, पार्षद देशराज यादव, भारत यादव, गौरव नागा समेत कई पहलवान मौजूद रहे।