Supplementary Exam Date :सीबीएसई बोर्ड ने जारी की सप्लिमेंट्री एग्जाम डेटशीट, जुलाई में शुरू होगी 10-12वीं की परीक्षाएं 

Saroj kanwar
4 Min Read

Supplementary Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं (Supplementary Exams) की डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र किसी विषय में फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए यह परीक्षा 15 जुलाई 2025 से शुरू होकर आयोजित की जाएगी. परीक्षा का पूरा शेड्यूल CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है.

15 जुलाई से शुरू होंगी CBSE की पूरक परीक्षाएं


CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं उन छात्रों के लिए हैं जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं या अंक सुधारना चाहते हैं. परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से शुरू होंगी और विषय के अनुसार अलग-अलग दिन आयोजित की जाएंगी.

CBSE Supplementary Date Sheet 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की गई है.


तारीखवार शेड्यूल


10वीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. कुछ विषयों के लिए समय 12:30 PM तक, जबकि मुख्य विषयों के लिए 1:30 PM तक रहेगा.

इन तारीखों को होगा पेपर


15 जुलाई: इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (10:30 AM – 12:30 PM)
16 जुलाई: गणित (बेसिक व स्टैंडर्ड) (10:30 AM – 1:30 PM)
17 जुलाई: उर्दू, संस्कृत, कंप्यूटर, बैंकिंग, ऑटोमोटिव, बीमा, फिजिकल ट्रेनिंग आदि
मुख्य विषय: (10:30 AM – 1:30 PM)
व्यावसायिक विषय: (10:30 AM – 12:30 PM)
18 जुलाई: विज्ञान (10:30 AM – 1:30 PM)
19 जुलाई: इंग्लिश (कम्युनिकेटिव और लिटरेचर) (10:30 AM – 1:30 PM)
21 जुलाई: सामाजिक विज्ञान (10:30 AM – 1:30 PM)
22 जुलाई: हिंदी (कोर्स A और B) (10:30 AM – 1:30 PM)


एक ही दिन सभी विषय


12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई 2025 को एक ही दिन में आयोजित की जाएगी. प्रमुख विषयों के लिए परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और कुछ विषयों के लिए 12:30 बजे तक होगी.

मुख्य विषय:


10:30 AM – 1:30 PM: अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल
10:30 AM – 12:30 PM: संगीत, चित्रकला, योग, वादन आदि

सप्लीमेंट्री परीक्षा का उद्देश्य क्या है?


CBSE हर वर्ष पूरक परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए करता है जो किसी एक या अधिक विषयों में फेल हो जाते हैं या मार्क्स सुधारना चाहते हैं. इसका मकसद यह है कि छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोशन का एक और मौका मिल सके और उनका पूरा साल बर्बाद न हो.


एडमिट कार्ड कब होगा जारी?


CBSE Supplementary Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है. छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

बोर्ड की ओर से जारी लेटेस्ट सूचना के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर विजिट करें.

CBSE छात्रों के लिए जरूरी सलाह


सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी करते समय पुराने प्रश्नपत्रों और मॉडल पेपर का अभ्यास करें.
परीक्षा की तारीख और समय का ध्यानपूर्वक पालन करें, किसी भी भ्रम से बचें.
एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति परीक्षा के दिन साथ ले जाएं.
परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें ताकि प्रवेश में कोई दिक्कत न हो.


भविष्य की तैयारी का मौका


CBSE की पूरक परीक्षाएं छात्रों के लिए नई शुरुआत का मौका होती हैं. जो छात्र अपने पिछले प्रदर्शन से असंतुष्ट हैं या किसी विषय में असफल रहे हैं, वे अब बिना पूरे साल गवाएं दोबारा मौका पा सकते हैं. यह सुधार और आत्मविश्वास बढ़ाने का सही समय है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *