उज्जैन, 23 जनवरी (इ खबर टुडे / ब्रजेश परमार)। गुरुवार देर शाम उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर स्थित तराना में जमकर बवाल मचा, जिसमें विहिप के पदाधिकारी पर प्राण घातक हमले किए जाने से नाराज सर्व हिंदू समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया और उसके बाद कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर डाली। स्थिति बिगड़ती देख पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मामला इस प्रकार सामने आ रहा है कि सोहिल ठाकुर 23 वर्ष विहिप के पूर्ण कालिक सदस्य हैं, जो कि शाम को मालीपुरा क्षेत्र में किसी काम से पहुंचे थे तभी उन्हें मदारगढ़ और काजी मोहल्ले के मुस्लिम समाज के लोगों ने रोका और विवाद करने लगे। विवाद इतना आगे बढ़ा कि लगभग आधा दर्जन लोगों ने सोहिल पर प्राण घातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तराना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत उज्जैन जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।
बीएमओ डा.प्रमोद अर्गल के अनुसार घायल युवक को हेड इंजुरी होने पर उपचार दिया गया और उसे उज्जैन रैफर किया गया है। विहिप के पूर्णकालिक सदस्य पर हुए इस हमले को लेकर हिंदुवादी संगठनो ने विरोध जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर प्रदर्शन कर दिया। हमले से नाराज लोगों ने नगर बंद करवा दिया। साथ ही बस स्टैंड पर खडी करीब एक दर्जन बसों में तोडफोड कर दी। नगर में मचे इस उपद्रव की जानकारी लगते ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तराना में हुए बवाल के बाद स्थिति नियंत्रण में है। युवक पर जानलेवा हमले के मामले में 6 लोगों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।