जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति! जोधपुर में करोड़ों रुपए खर्च कर यहां होगा नई सड़क का निर्माण, मालामाल होंगे जमीन मालिक

Saroj kanwar
3 Min Read

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एम्स रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी के द्वारा लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी इस सड़क का निर्माण कार्य चालू कराया गया है जिससे शहर वासियों को काफी राहत मिली है। पीडब्ल्यूडी ने बताया है कि एक माह में इस सड़क को बना दिया जाएगा ताकि वहां से आने वाले राहगीरों को एम्स जाने में आसानी हो और मरीजों को भी आसानी से अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।

 पिछले दिनों हुई बारिश से दाऊजी की होटल से होते हुए निकलने वाली एम्स रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। रोड पर थोड़ी बहुत गिट्टी डालकर इसे ठीक करवाया गया लेकिन जैसे ही दोबारा बारिश शुरू हुई यह सड़क फिर से खराब हो गई। लेकिन अब इस सड़क का निर्माण करें शुरू किया गया है और इसे पक्की सड़क बनाया जाएगा। सड़क निर्माण में एक करोड़ 20 लख रुपए का खर्च आएगा।

 कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी के शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर ने इस काम को शुरू करवाया है। संजय माथुर ने बताया कि इस सड़क को बेहद अच्छे तरह से बनाया जाएगा ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

 रोजाना यहां से गुजरते हैं ₹50000 वाहन 

 एम्स रोड से रोजाना 50000 से अधिक गाड़ियां गुजरती है लेकिन सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से इन लोगों को परेशानियां होती है। पिछले कई दिनों से लोग इस सड़क पर सफर करने की वजह से चोटिल हो रहे हैं इसके साथ ही साथ यहां जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। आपको बता दे जैसे ही इस सड़क का निर्माण हो जाता है लोगों को सफर में परेशानी नहीं होगी और लोग आसानी से मेक तक का सफर तय कर पाएंगे।

 जमीन के रेट में होगी बढ़ोतरी 

इस सड़क का निर्माण हो जाने से जमीन के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पक्की सड़क का निर्माण हो जाने से आसपास जमीन के रेट में काफी बढ़ोतरी होगी और लोग बड़े पैमाने पर यहां घर बनाएंगे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *