Tikamgarh News: कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि अब जिले के किसी भी जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित नहीं होंगी।
विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं राशन वितरण को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है। तीन महीने का राशन पहले ही शत-प्रतिशत वितरित किया जा चुका है।’
अब बायोमेट्रिक सिस्टम से पात्र लोगों को अगले 5 दिनों में गेहूं, चावल, नमक और शक्कर का पूरा वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। अगर कोई विक्रेता अंगूठा लगवाकर एक महीने का राशन ही देता है, तो यह नियम विरुद्ध माना जाएगा और उस पर कार्रवाई होगी।