जयपुर से बांद्रा नई सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन,राजस्थान के चित्तौड़गढ़, नीमच और रतलाम होकर चलेगी

Saroj kanwar
2 Min Read

दीपोत्सव और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर जयपुर से बांद्रा टर्मिनस मुंबई के बीच 15 अक्तूबर से साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की गई है। यह ट्रेन चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, बजडोदरा, सूरत आदि प्रमुख स्टेशनों से होकर चलेगी। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को आवागमन करने की नई सुविधा मिली है।

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या ट्रेन 09725/09726 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस बांद्रा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे चलेगी। ट्रेन संख्या 09725 जयपुर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जयपुर से 15 से 19 अक्तूबर तक चलाई जाएगी।

यह ट्रेन बुधवार को जयपुर से शाम 16.05 बजे चलेगी तथा गुरुवार को दोपहर 12.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर बुधवार रात 21.25/21.30, नीमच स्टेशन पर 22.18/22.20, मंदसौर स्टेशन पर 22.59/23.01, रतलाम स्टेशन पर गुरुवार रात 00.35/00.45 एवं दाहोद स्टेशन पर रात 02.06/02.08 बजे आगमन / प्रस्थान होगा।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09726 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 16 से 30 अक्तूबर 2025
तक चलेगी। यह ट्रेन गुरुवार को दोपहर 14.40 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी तथा शुक्रवार को सुबह 10.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद स्टेशन पर गुरुवार रात 22.00/22.02, रतलाम स्टेशन पर 23.35/23.45, मंदसौर स्टेशन पर शुक्रवार सुबह रात 01.20/01.22, नीमच स्टेशन पर 02.29/02.31 एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर 03.25/03.30) बजे आगमन / प्रस्थान होगा।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

दोनों दिशाओं में यह ट्रेन किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी, इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी, इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *