एमपी-छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, Railway ने 30 से अधिक ट्रेनों को सितंबर तक किया रद्द, देखें लिस्ट

Saroj kanwar
3 Min Read

Indian Railway:  रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। इंडियन रेलवे के द्वारा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से चलने वाली कई ट्रेनों को 31 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। रेलवे के द्वारा 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं 6 से अधिक ट्रेनों का रूट बदला गया है। पांच ट्रेनों को रेलवे ने शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है।

यह फैसला बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेल सेक्शन पर चौथी लाइन बिछाने के काम के चलते लिया गया है। चौथी लाइन का काम हो जाने से सफर आसान हो जाएगा यही वजह है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तो आईए देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट –


कितनी ट्रेनें रहेंगी रद्द ?


1. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द रहेगी.


2. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन, 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द रहेगी.


3. 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन, 3 सितंबर को रद्द किया गया है. 


4. 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन को 3 सितंबर को रद्द किया गया है.
5. 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को भी 30 अगस्त को रद्द किया गया है.
6. 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन, 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
7. 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस, 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
8. 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस, 2 सितंबर को रद्द रहेगी.
9. 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
10. 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द रहेगी.
11. 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त को रद्द रहेगी.
12. 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद्द रहेगी. 
13. 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
14. 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द किया गया है.
15. 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
16. 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस, 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
17. 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 27 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी.
18. 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, 29 और 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
19. 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस, 29 अगस्त को रद्द रहेगी.
20. 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस ट्रेन, 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
21. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द किया गया है.
22. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
23. 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन, 2 सितंबर को रद्द रहेगी.
24. 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, 3 सितंबर को रद्द रहेगी.
25. 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, 29 अगस्त को रद्द रहेगी.
26. 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द किया गया है.

इतनी पैसेंजर ट्रेनें रद्द 


1. 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
2. 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
3. 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
4. 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू ट्रेन,  30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *