एनएच-44 फोरलेन पर उखड़ी सड़क से यात्री परेशान, धूल और गड्ढों से बढ़ा खतरा

Saroj kanwar
1 Min Read

Bina News: नेशनल हाइवे-44 के मालथौन फोरलेन पर झींकनी और बरोदिया के पास ओवरब्रिज के निर्माण के चलते सड़क के लगभग 500 मीटर हिस्से की सतह उखड़ गई है।

उक्त खंड पर वाहन चलाना कठिन हो गया है और बार ड्राइवरों को नियंत्रण बनाए रखने में परेशानी आई है। उखड़ी हुई रास्ते की वजह से बरसात में यहां से उठती धूल का गुबार बने हुए है, जो राहगीरों व यात्रियों की आंखों व श्वसन मार्ग के लिए परेशानिकारक है।

स्थानीय ड्राइवरों ने कहा कि गड्ढे और उबड़-खाबड़ सतह से वाहन अनियंत्रित होते दिखाई दिए और जल्द सुधार न होने पर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। बावजूद इसके, निर्माण कार्य जारी है; पर लोग मांग कर रहे हैं कि निर्माण टीम अस्थायी समतलीकरण, चेतावनी संकेत और धूल नियंत्रण के उपाय तुरंत लागू करे ताकि आवागमन सुरक्षित बना रहे। जिम्मेदार प्राधिकरणों को प्रभावित मार्गों की तत्काल मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए जरूरी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *