उज्जैन में पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा आज से, 20 नवंबर से नियमित होगा संचालन

Saroj kanwar
2 Min Read

मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फ्लैग ऑफ के साथ तीनों हेलीकॉप्टर उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। इस सेवा का नियमित संचालन 20 नवंबर से शुरू होगा। उज्जैन में हेलीकॉप्टर सेवा अंतर्गत सेवा का शुभारंभ शनिवार से पुलिस लाइन से किया जाएगा।

पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों के बीच हवाई संपर्क को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के अंतर्गत यह सेवा मध्यप्रदेश के पर्यटन को नई उड़ान देगी।

अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी संचालित करने वाला पहला राज्य है। पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा प्रदेश में प्रमुख धार्मिक, वन्य जीव एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बीच यात्रा अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनेगी। पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा। सेवा संचालन के लिए सेक्टर-1 में मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन और सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध किए हैं। प्रारंभिक चरण में निजी ऑपरेटर प्रत्येक सेक्टर में हेलीकॉप्टर संचालित करेंगे, जिनमें कम से कम छह यात्री सीटें होंगी।

इन तीन सेक्टरों में करेंगे हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन

सेक्टर-1: इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर

सेक्टर-2 : भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी

सेक्टर-3 : जबलपुर-बांधवगढ़-कान्हा

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *