Rajasthan Weather Update: राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग ने आगे 3 घंटे में 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि

brainremind.com
3 Min Read

राजस्थान राज्य पिछले कई दिनों में लोगों को जोरदार गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वही मौजूदा समय में प्रदेश के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश देखने को मिला है।

Rajasthan Weather Update

सबसे अच्छा बारिश की बात करें तो राज्य में भरतपुर के बैर में 12 MM बारिश दर्ज किया गया है। राजस्थान प्रदेश में चल रहे बारिश का दौर आगामी 3 दिनों तक जारी रहने की संभावना। वही राज्य में आने वाले 48 घंटे में तापमान अधिकतम 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस कमजोर होने का पूरी उम्मीद है।

प्रदेश के 5 जिलों में ओरेंज अलर्ट

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से आज शुक्रवार को भरतपुर,अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बादल गर्ज, बिजली गिरने व ओलावृष्टि के अलावा तेज हवाएं जिनकी रफ्तार 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे से चल सकती है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक उच्चतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ जो कि सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो 13.8 डिग्री सेल्सियस संगरिया में देखा गया।

आने वाले 2 से 3 घंटे में मौसम कैसा रहेगा?

ओरेंज अलर्ट: बता दें कि मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट 3.30 बजे दोपहर को जारी किए गए मौसम अपडेट के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के चूरू, झुंझुनू में बादल गर्ज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने के अलावा तेज हवाएं जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना जताई है। इन दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इन दोनों जिलों के आसपास के लगते हिस्सों में कहीं कहीं पर ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना जताई गई है।

येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने आने वाले 2 से 3 घंटे में प्रदेश के नागौर, सीकर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिले में बादल गरज, आकाशीय बिजली के साथ तेज हवा जो कि 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *