Delhi Weather Updates: राजधानी दिल्ली में आज मौसम कहर बन गया, जहां आंधी-तूफान और बारिश (rain) ने माल का ही नहीं बल्कि जान का भी नुकसान किया. दिल्ली में आंधी से कमरे की छत गिर गई, जिससे एक युवक और तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत गई. मूसलाधार बारिश (rain) ने सड़कों पर जीना हराम कर दिया. दिल्ली में नाले बंद होने से कई मार्ग जलजमाव के चलते बंद हो गए.
इस सीजन में बेमौसम की यह सबसे ज्यादा बारिश (rain) मानी जा रही है. दिल्ली सरकार में मंत्री की भूमिका निभार रहे प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए बारिश (rain) से पानी रुकने की जानकारी साझा की है. इतना ही नहीं उन्होंने सुबह साढ़े बजे उठकर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है.
छत गिरने से चार की मौत
दिल्ली के जाफरपुर कलां के पास खड़ीखड़ी नहर गांव में आंधी तूफान के चलते एक नीम का बड़ा पेड़ खेत पर बने एक ट्यूबेल के कमरे पर जा गिरा. छते नीचे पहले से बैठे 26 साल के ज्योति सहित उनके तीन बच्चे मलबे में दब गए. जब तक उन्हें निकाला जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इससे आसपास मातम मच गया. अभी भी मौसम खराब बना हुआ है, जिससे निपटने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
आगामी तीन घंटों के अंदर पूर्व और दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में तूफान और बारिश (Rain) होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो उत्तरी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और ओडिशा में भी बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना (rain alert) जताई है.
छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि/वर्षा के साथ तेज तूफान आने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी गई है. ओडिशा में आगामी दो घंटे में कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ में मध्यम से भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की भी उम्मीद जताई गई है.