जोक्स: क्लास में टीचर ने बच्चों से पूछा, टीचर- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा?

brainremind.com
4 Min Read

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

शराबी (डॉक्टर से)– आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?

डॉक्टर– हां क्यों नही.

शराबी– तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है, प्लीज छुड़वा दो

डॉक्टर- निकल साले

डॉक्टर- अब आप खतरे से बाहर हैं,

फिर भी इतना क्यों डर रहे हैं?

मरीज- जिस ट्रक से मेरा एक्सीडेंट हुआ था उस

पर लिखा था, “जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे”

सोनू की क्लास में टीचर ने बच्चों को समझाते हुए

बोला, “बच्चों, ग़रीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए”

सोनू एक दम से बोला- अच्छा अब समझा टीचर- क्या?

सोनू- तभी पापा नौकरानी को गले लगाते हैं,

मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को. टीचर बेहोश…

कोच- मैं बैडमिंटन के बारे में सब कुछ जानता हूं बच्चा- सब कुछ?

कोच आत्मविश्वास के साथ- हां, सब कुछ

बच्चा- नेट में कितने छेद होते हैं?

कोच अभी भी उस अद्भुत बालक के चरणों में पड़ा हुआ है

नौकरानी- मालकिन मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए

मालकिन-अगर तू छुट्टी पर चली गयी तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,

टिफ़िन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोयेगा,

उनको टाइम से दवाई कौन देगा…

नौकरानी(शर्माते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ही ले जाऊं?

लड़की- जानू आज लड़के वाले मुझे देखने आए थे.

लड़का- अच्छा क्या हुआ फिर?

लड़की- जैसे ही मैंने लड़के वालों को देखा मैं तो उल्टे पांव भाग आई

लड़का- उल्टे पांव मत भागा कर, नहीं तो लड़के

वाले समझ जाएंगे कि तू चुड़ैल है

इंजीनियरिंग का फॉर्म भरते हुए छात्र ने पास

खड़े चौकीदार से पूछा, “ये कॉलेज कैसा है?”

चौकीदार- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से

इंजीनियरिंग की है

क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा..

मास्टर जी- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ

कौन देगा? पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त?

पप्पू खड़े होकर बोला..

पप्पू- सर चप्पल! फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की पप्पू की पिटाई

घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराते ही

डॉक्टर ने पत्नी को बुलाकर पूछा, “पेशेन्ट का मेडिक्लेम है,

जिससे इलाज अच्छा हो और आपको ख़र्च की चिंता ना रहे?”

पत्नी- -डॉ साहब, इलाज-विलाज, मेडिक्लेम छोड़िए… एलआईसी है, उस पर ध्यान दीजिये

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *