नई दिल्लीः केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल कुछ बड़े गिफ्ट दे सकती है, जिनकी चर्चा भी तेजी से चल रही है। इसमें सबसे पहले तो सरकार 8वें वेतन आयोग का गठन करने का मन बना रही है। इसके अलावा सरकार महंगाई भत्ते यानी डीए में भी इजाफा कर सकती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी। महंगाई भत्ते में तो कुल 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी, जिसके बाद सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी।
इसका फायदा करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है। जून के आखिर या फिर जुलाई के प्रथम सप्ताह में इसका ऐलान किया जाना संभव माना जा रहा है। हालांकि, अभी सरकार ने ऑफिशियली तौर कुछ नहीं कहा है।
8वें वेतन आयोग का हो सकता गठन
मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वरदान साबित होने वाली है। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग का गठन कर सकती है, जिसे दो साल बाद यानी 2026 में लागू किया जाएगा। आखिरी बार साल 2014 में 7वें वेतन आयोग का गठन किया गया था, जो 2016 में लागू हुआ था। भारत में प्रति दस साल में नया वेतन आयोग गठित और लागू किया जाता रहा है।
सरकार ने अभी 8वें वेतन आयोग के गठन करने की संभावनाओं पर कुछ नहीं कहा है। मीडिया की खबरों में इस तरह का दावा किया जा रहा है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। नए वेतन आयोग का गठन हुआ तो फिर लागू होने के बाद सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी।
डीए हो जाएगा इतने फीसदी
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता यानी डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया जाना संभव माना जा रहा है। इसके बाद यह बढ़कर 54 प्रतिशत होना तय है, जिससे सैलरी में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वर्तमान में कर्मचारियों को कुल 50 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है। डीए में बढ़ोतरी होती है तो इसकी दरें 1 जुलाई से प्रभावी मानी जाएंगी। हर साल दो बार डीए में इजाफा किया जाता है, जिसकी दरें 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावी मानी जाती हैं। इससे पहले जो डीए बढ़ाया गया, उसकी दरें एक जुलाई से लागू की गई थीं।