
यदि आप नया मकान खरीदे हैं या नया मकान बनाने की सोच रहे हैं तो वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ टिप्स को ध्यान में रखेंगे तो नए मकान में खुशियां रहेगी यदि आपका प्लॉट वर्गाकार है तो उसमें आगे की जगह छोड़ते हुई पीछे की तरफ मकान बनाना चाहिए वही आदमी यदि आपका प्लॉट आयताकार है तो उसे मकान आगे ही बनाना चाहिए यदि आपका टेपरिंग प्लॉट है तब भी उसमें आयताकार प्लॉट की तरह ही मकान बनाए पीछे दोनों कोनों पर एक-एक तेज लाइट लगाएं।
मुख्य दरवाजे की तरफ कभी भी सीढ़ियां नहीं होना चाहिए आपका ड्राइंग रूम हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए साथ ही फर्नीचर दक्षिण और पश्चिमी दीवार के साथ लगा कर रखें इसका अर्थ है की उत्तर और पूरब की दिशा की ओर मुंह करके बैठेंगे तो आप स्वस्थ दिमाग के लिए भी सही रहेगा।
सीढ़ियों पर भी राहु का वास होता है सीढ़ियाँ अगर सही दिशा में बनी है तो इस पर चढ़ने उतरने वाले दिन-रात प्रगति करते हैं वही सीढ़ियों का प्रत्येक पायदान बराबर होना चाहिए और सीढ़ियां हमेशा विषम संख्या में ही रहना चाहि।