
केएल राहुल इस समय भारतीय क्रिकेट में काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 123 की पारी खेलने के बाद के एल राहुल को रोहित शर्मा के की जगह वनडे सीरीज का कप्तान भी बनाया गया है वहीं सोमवार को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे मैच में भी भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
दरअसल विराट कोहली पीठ की ऐंठन की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे है ऐसे में उनकी जगह राहुल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है मैच की पहली पारी में अर्धशतकीय रन की पारी खेली लेकिन वह दूसरी वजह से भी फैंस का दिल जीत रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
राहुल ने लाइव मैच के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे उनकी तारीफ हो रही है मैच के दौरान राहुल ने माफी मांगी इसके बाद उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रही है भारत की पहली पारी के 5 वे ओवर में खेल राहुल को अंपायर के सामने हाथ रखने से पहले रबाडा को सॉरी कहते हुए सुना गया इसका कारण देर से खुद को क्रीज पीछे खींचना था।
Marais is a sweet guy #INDvSA. As is the stand-in captain pic.twitter.com/KVQNqUPt06
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 3, 2022
Marais is a sweet guy #INDvSA. As is the stand-in captain pic.twitter.com/KVQNqUPt06
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 3, 2022
दरअसल रबाडा लगभग अपनी डिलीवरी स्प्राइट में थे वह अपना पूरा रनअप कर चुके थे स्टैंडिंग में भारतीय कप्तान ने खुद को पीछे खींच लिया जब उन्होंने ऐसा किया तो उन्होंने तुरंत रबाडा से मांगती और माफी मांगते हुए कहा कि 'सॉरी केजी” कहा. राहुल ने अंपायर मरैस इरास्मस से माफी मांगने के लिए भी अपना हाथ उठाया, जिन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि कोशिश करो और थोड़ा जल्दी करो प्लीज केएल'।