अब फसल नुकशान का मुआवजा किसानो के साथ मिलेगा खेत में काम करने वाले मजदूरों को भी

जलवायु परिवर्तन के इस दौर में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार किसानों की फसल नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा राशि प्रदान कर रही है। अलग-अलग राज्य की सरकारे अपने राज्य में किसानों के द्वारा अपने द्वारा तय किए गए प्रावधानों के अनुसार मुआवजा राशि देने की घोषणा कर रही है। इस कड़ी में पंजाब सरकार की ओर से किसानों के साथ ही खेत में काम करने वाले मजदूरों को भी मुआवजा दिया जाने का फैसला कियागया है। सरकार का मानना है कि फसल नुकसान होने पर खेत में काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो जाते हैं और ऐसे में किसानों के साथ खेत में काम करने वाले मजदूर को भी मुआवजा सहायता राशि मिलनी चाहिए ताकि उसे भी राहत मिल सके।
खेत में काम करने वाले मजदूरों को भी मुआवजा दिया जाएगा
इस साल मार्च में हुई बारिश से किसानों की फसलों को बर्बाद हो गई जिससे किसानों कोलाखों रुपए का नुकसान हुआ। सरकार ने किसानों के लिए मुआवजे की घोषणा की ऐसे में किसानों को मुआवजा मिल गया। लेकिन खेत में किसानों के साथ बुआई से लेकर कटाई तक के काम में उनके साथ लगे हुए मजदूरों को कहीं राहत मिल नहीं मिल पाती है। फसल खराब होने पर वह मजदूर खाली हो जाते हैं उनके पास रोजगार अभाव हो जाता है इसी बात को ध्यान में रखते पंजाब सरकार की ओर से खेतिहर मजदूरों के हित में बहुत ही अब फैसला लिया गया है इस फैसले के मुताबिक खेत में काम करने वाले मजदूरों को भी मुआवजा दिया जाएगा।
फसल पर मुआवजा राशि का 10% उन्हें दिया जाएगा
पंजाब सरकार ने ऐसे खेतिहर मजदूरों को 10% मुआवजा राशि देने का निर्णय किया। सरकार के इस निर्णय से राज्य के लाखों खेतिहर मजदूरों को लाभ पहुंचेगा उन्हें राहत में मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फसल नुकसान होने कुल मुआवजा राशि का 10% किसान नियोजित मजदूरों को देंगे इसलिए मजदूर अपने परिवार को पेट पाल सकेंगे।खेतिहर मजदूरों को सहायता राशि दिये जाने के संबंध में पिछले दिनों पंजाब सरकार की कैबिनेट की एक बैठक हुई। मजदूरों की परेशानी को देखते हुए सभी सदस्यों ने मजदूरों को मुआवजा राशि देने के लिए जाने पर सहमति जताई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक ,खेतिहर मजदूरों को किसी भी हाल में भूखा नहीं सोने दिया जाएगा और उनके लिए व्यवस्था की गई है। अब फसल पर मुआवजा राशि का 10% उन्हें दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर यदि किसी किसान को को नुकसान के लिए ₹10000 की राशि दी जाती है तो उसमें 1000 में मजदूर को दिए जाएंगे। ये वे मजदूर हैं जो किसान के खेत में उसके साथ काम करते हैं। ऐसे खेतिहर मजदूरों का जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।