सरकार देगी अब नलकूपों पर बोरिंग बनाने के लिए किसानो को 2.65 लाख रुपये ,यहां जाने कैसे उठा सकते है इसका लाभ

किसानों का आसानी से फसल उगाने के लिए सरकार की ओर से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए बिजली भी दी जा रही है। किसानों को सिंचाई करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए नलकूप पर बोरिंग करवाने के लिए सरकार की तरफ से पैसे दिए जा रहे हैं ऐसे में किसान अपने नलकूपों को पर बोरिंग करवाने के लिए सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर रही है।
इससे पहले भी सरकार की ओर से इस योजना के तहत ₹100000 की सब्सिडी दी जाती थी
यूपी सरकार की ओर से गहरी नलकूपों में बोरिंग करवाने के लिए किसानों को 2.65 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी सरकार की ओर से इस योजना के तहत ₹100000 की सब्सिडी दी जाती थी। लेकिन राज्य सरकार ने इस योजना के तहत अनुदान की राशि को बढ़ाकर 2 .65 लाख कर दिया है। अब किसानों को बोरिंग करने के लिए 2 .6500000 दिए जाएंगे। योगी सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लघु सिंचाई योजना के तहत हर खेत में पानी देने के मिशन को पूरा करने के लिए पुराने आदेश में कई संशोधन किए हैं। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना की योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई द्वारा हर खेत पानी अभियान के लिए मध्यम गहरे नलकूप और गहरी नलकूप से जुड़े प्रावधानों में राज्य सरकार की ओर से बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार सरकार ने इस योजना के अनुदान में बढ़ोतरी की है।
अगर आप मध्य में गहरी नलकूपों में बोरिंग करना चाहते हैं तो आपको 1 पॉइंट 75 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। हालाँकि पहली बार का नाम अनुदान दिया गया था लेकिन अब उसे बढ़ा दिया गया है।
वहीं गहरे नलकूपों पर बोरिंग के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में भी एक लाख रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब गहरे नलकूपों पर बोरिंग के लिए 2.65 लाख रुपए तक अनुदान मिल सकेगा।
मध्यम गहरे नलकूपों पर बोरिंग के लिए किसे कितना मिलेगा अनुदान
आदेश में किए गए संशोधन के अनुसार मध्यम गहरे नलकूप पर बोरिंग के तहत लघु व सीमांत किसानों को बोरिंग के लिए 1.75 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा।
वहीं जल वितरण प्रणाली के लिए पहले 10 हजार रुपए दिया जाते थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 हजार रुपए कर दिया गया है।
नलकूपों पर अलग से विद्युतिकरण के लिए तय राशि अब भी 68 हजार रुपए ही रहेगी। इसमें किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
वहीं सामान्य श्रेणी के किसानों को अब नलकूपों की स्थापना के लिए 2.57 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि पहले उन्हें 1.53 लाख रुपए का ही अनुदान मिलता था।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सभी किसानों को नलकूपों पर अनिवार्य रूप से 5 हार्सपावर के सौर ऊर्जा चालित पंप की स्थापना पर 3.85 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।
अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को 5.74 लाख रुपए का अनुदान मिलता है। जबकि इससे पहले उन्हें 4.70 लाख रुपए का ही अनुदान दिया जाता था।