मिनी हाईटेक डेयरी के लिए सरकार देगी इतनी ज्यादा सब्सिडी की किसान को खुद को केवल करना पड़ेगा इतना खर्चा

किसान खेती के साथ ही पशुपालन से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकता है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए किसानों को दुधारू पशु जैसे गाय ,भैंस खरीदने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में पशुपालन को बढ़ाने के लिए मिनी हाईटेक डेयरी स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत किसान भाई मिनी डेयरी खोलने के लिए सरकार से सब्सिडी का लाभ से सकते हैं।
10 पशुओं की मिनी डेयरी उद्योग खोलने के लिए सरकार की ओर से लागत का 25% अनुदान दिया जाएगा
योजना के मुताबिक 10 पशुओं की मिनी डेयरी उद्योग खोलने के लिए सरकार की ओर से लागत का 25% अनुदान दिया जाएगा। वही 20 पशुओं की हाईटेक डेयरी खोलने की इच्छुक किसानों को पशु खरीदने के लिए लिए गए लोन पर ब्याज में छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं यदि आप अनुसूचित जाति वर्ग से बड़े हुए हैं तो आप को रोजगार उपलब्ध कराने की स्कीम के तहत 3 पशुओं की डेयरी खोलने के लिए 50% तक सब्सिडी दी जाएगी। हरियाणा सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मिनी हाईटेक डेयरी योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सामान्य वर्ग की पशुपालक 4,10, 20 तथा 50 दुधारू पशुओं की डेयरी खोल सकते हैं। यदि आप दुधारू गाय ,भैंस की डेयरी खोलते हैं तो आपको लागत की 25% सब्सिडी दी जाएगी।
तीन ,पांच या 10 पशुओं को मिनी डेयरी खोलते हैं तो आपको 25% तक अनुदान दिया जाता है
वही आप 20 से 50 पशुओं के हाईटेक डेयरी खोलते हैं तो आपको बैंक से लिए गए लोन के ब्याज में सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के पशुपालकों को दो या तीन दुधारू पशुओं की डेयरी खोलने के लिए 50% सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत गाय भैंस की डेयरी खोलने के अलावा पशुपालन किसान को भेड़ बकरियों की डेयरी खोलने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत भीड़ तथा बकरियों की डेयरी खोलने पर पशुपालकों को 90% तक सब्सिडी दी जाती है। यदि आप दुधारू पशुओं की हाईटेक डेयरी खोलते हैं तो इसके लिए आपको लोन के लिए बैंक में आवेदन करना होगा। लोन स्वीकृत होने के बाद आप हाईटेक डेयरी की स्थापना कर सकते हैं। इस योजना के तहत स्वीकृत ऋण पर 75% राशि पर लगने वाला ब्याज विभाग द्वारा लाभार्थी को प्रदान किया जाता है। यदि आप मिनी डेयरी योजना के तहत तीन ,पांच या 10 पशुओं को मिनी डेयरी खोलते हैं तो आपको 25% तक अनुदान दिया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी व ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को बैंक के जरिए लोन दिलवा कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराना है।