केवल 210 रूपये और पाए हर महीने 5 हजार की पेंशन ,यहां जाने क्या है ये सरकारी योजना

अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके जरिए हजार से लेकर ₹5000 प्रति माह की पेंशन मिल सकती है । पहले हर कोई इसका लाभ उठा सकता था लेकिन पिछले साल से बदलाव किया गया। अगर आप टैक्स भरते हैं तो आप इस योजना में निवेश नहीं कर सकते है। इस योजना में 5 करोड से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इसके जरिए ₹5000 की पेंशन पाने के लिए आपको एज और अंशदान का संतुलन बिठाना होगा। आज हम आपको बताएंगे कि हर महीने कितने रुपए लगाकर ₹5000 की पेंशन पा सकते हैं।
उसे हर महीने ₹5000 की पेंशन चाहिए तो 60 साल की उम्र तक हर महीने ₹210 जमा करा देंगे
मान लीजिए कोई 18 साल का व्यक्ति एपीवाई में से निवेश शुरू करता है अगर उसे हर महीने ₹5000 की पेंशन चाहिए तो 60 साल की उम्र तक हर महीने ₹210 जमा करा देंगे। 168 रुपए जमा करने पर ₹4000 आएंगे ,₹84 जमा करने पर ₹2000 आएंगे और ₹126 जमा करने पर ₹3000 और ₹42 जमा करने पर 60 साल के बाद 1000 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी। अगर कोई व्यक्ति 40 साल में निवेश करता है तो ₹5000 की पेंशन लेने के लिए उसे हर महीने 1454 रूपये जमा करवाने होंगे अगर वह हर महीने ₹291 जमा कर आता है तो 60 साल की उम्र के बाद हजार रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी इसी तरह 2000 की पेंशन के लिए 582 300 की पेंशन के लिए 873 और 4000 की पेंशन के लिए 1164 रुपए जमा करवाने होंगे।
नॉमिनी को 60 साल तक सब्सक्राइब द्वारा जमा की गई राशि वापस कर दी जाएगी
आप अपनी उम्र के हिसाब से ऑनलाइन पता लगा सकते हैं। आपके लिए जरूरी नहीं है की आप हर महीने क़िस्त दे। अटल पेंशन योजना में आपको 3 महीने और 6 महीने में भी अपनी किस्त भरने की सुविधा मिलती है। आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट की फीचर ऑन कर सकते हैं । ससे तय समय पर उतनी राशि अपने आप कट जाएगी। अगर सब्सक्राइब की की मौत हो जाती है तोपें शन उसके जीवन साथी को दी जाएगी। अगर दोनों की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 60 साल तक सब्सक्राइब द्वारा जमा की गई राशि वापस कर दी जाएगी। इस योजना के लिए किसी खाता खाता किसी भी बैंक में खोल सकते हैं।