Movie prime

अब इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ ,अभी करे इस पोर्टल पर आवेदन

 

आज के आधुनिक युग में कृषि यंत्रों के बिना खेती किसानी के काम करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। किसानों को सफलतापूर्वक खेती करने के लिए कृषि यंत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज के आधुनिक युग में कृषि यंत्रों की सहायता से किसान खेती और बागवानी सहित अन्य काम कम समय और कम खर्च में आसानी से पूरी कर सकते हैं। कृषि खेती किसानी को आसानी के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी खेती में आधुनिक मशीनों के प्रयोग पर जोर दे रही है। इस कड़ी में पंजाब के वर्तमान सरकार ने  मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने खेती में उपयोग आने वाले यंत्रों की खरीद पर 50% सब्सिडी देने का ऐलान किया है। 

दरअसल, पंजाब राज्य सरकार चाहती है कि राज्य के किसान कृषि में मशीनीकरण को अपनाकर अपनी आय बढ़ाने के साथ अपनी आर्थिक आय में सुधार कर सकें। 

कृषि यंत्रो से बढ़ाये अपनी आय 

 पंजाब सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए डीसी गुरदासपुर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि पंजाब में खेती किसानी करने में किसानों को कृषि यंत्रों का उपयोग बढ़ावा करने के लिए सरकार ने किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने का फैसला किया है। इसके साथ ही डीसी गुरदासपुर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने राज्य के किसानों से खेती में मशीनीकरण अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने किसानों से कहा है कि कृषि मशीनीकरण को अपनाकर आप अपनी आय  बढ़ा कर अपने आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं। पंजाब राज्य सरकार के कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि और किसान कल्याण विभाग की ओर से 28 फरवरी तक किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पंजाब सरकार की इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 40% की सब्सिडी देगी  वहीं अन्य श्रेणी के किसानों के लिए 50% और कस्टम हायरिंग केंद्रों के लिए सरकार 40% सब्सिडी का लाभ देगी। 

इसके साथ ही मौजूदा मशीनरी निर्माता डीलरों की लिस्ट भी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी

सरकार की इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं इतना ही नहीं इस योजना के तहत डीलरों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।किसान इसके माध्यम से डीलर का चुनाव करके उसे कृषि यंत्र खरीद सकते हैं साथ ही में डीलर से कृषि यंत्र के लिए मोलभाव कर सकेंगे। बता दें की डीलर की सूची उपलब्ध कराने से किसानों को फायदा होगा और अपने पसंद का डीलर चुनकर उसकी कृषि यंत्र की खरीद कर सकेंगे। पंजाब सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानों को अपना आवेदन  https://agrimachinerypb.com/ इस पोर्टल पर करना होगा। डीसी गुरदास ने कहा कि प्रदेश सरकार कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए भी अनुदान राशि दे रही है। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को विभाग की ओर से प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियों को किसानों का चयन किया जाएगा और इसके साथ ही मौजूदा मशीनरी निर्माता डीलरों की लिस्ट भी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी। 

किन कृषि यंत्रों पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ

पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ देने का फैसला किया है। इसके तहत निम्नलिखित कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार सब्सिडी का लाभ किसानों को प्रदान किया जाएगा।

लेजर लैंड लेवलर मशीन
ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक पोटैटो पॉटर
एयर असिस्टेंट स्प्रेयर
न्यूमेटिक प्लांटर
पावर वीडर
ट्रैक्टर अपट्रेंड कृषि यंत्र
आदि कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सरकार राज्य के किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगा।