Movie prime

पशुओ की गर्भधारण की समस्या को खत्म करने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान ने विकसित की ये खास दवाई

 

बदलते मौसम और गलत चारे की वजह से पशुओं में गर्भधारण की समस्या काफी अधिक देखने के लिए मिल रही है और पशुपालन की समस्या के लिए कई तरीके अपना ध्यान जिससेकई बार पशु खराब भी हो जाता है और वे परमानेंट बाँझ  बना जाता है। अब इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान की तरफ से पशुओं के लिए खास लड्डू तैयार किया गया है जिसमें पशुओं में गर्भधारण की समस्या से निदान मिल जायेगा। 

ढाई सौ ग्राम के लड्डू बनाने में ₹20 का खर्च आएगा

इस लड्डू को शीरा, चोकर, नॉन प्रोटीन नाइट्रोजन, मिनरल मिक्सचर और नमक के मिश्रण से तैयार किया जाता है। ढाई सौ ग्राम के लड्डू बनाने में ₹20 का खर्च आएगा।पशुपालक को लड्डू को बनाने की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। कई पशुपालन एनिमल रिसर्च सेंटर से इसकी ट्रेनिंग ले चुके हैं। पशु पोषण विभाग के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टरन पुतान  सिंह बताते हैं कि यह लड्डू आईवीआरआई ने बना कर रखा हुआ है।  इस पशुओं में समय पर गर्भधारण करने के लिए  हीट  बनती है। 

पशुपालक इस दवाई को पशु के लिए ऑर्डर भी कर सकते है

संस्थान अअब ऐसे व्यवसाइयों  की तलाश में है जो इसे लड्डू बनाने के अधिकार को  खरीद सके ताकि से मार्केट में उतारकर पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। यदि किसी पशु को गर्भधारण में समस्या हो रही है तो इसके लिए भारतीय पशु अनुसंधान के पशु पोषण विभाग के पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर पुतान सिंह के मुताबिक पशुओं को रोजाना 20 दिन तक सुबह और शाम के समय लड्डू खिलाना है। इसमें महीने के अंदर  पशु की गर्भधारण  की समस्या खत्म हो जाती है। इसके साथ ही पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता भी बढ़ती है। भारतीय पशुपालन विभाग की तरफ से पालन करने वाले लोगों को भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान की तरफ से ट्रेनिंग मुहैया  करवाई जा रही है इसके साथ ही पशुपालक इस दवाई को पशु के लिए ऑर्डर भी कर सकते है।