किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी ,अब फसल मुआवजा राशि में हुयी इतनी बढ़ोतरी

चुनावी दौर शुरू होने में भी कम समय बचा है और सरकार ने किसानों के लिए लाभ का पिटारा खोल दिया जिन किसानों को बारिश और ओलावृष्टि के कारण नुकसान पहुंचा है। उनको अब सरकार की तरफ से पांच से ₹2000 की राशि अधिक जारी होगी। इसके साथ ही जिन किसानों के पास 2 हेक्टर से कम जमीन है उनके लिए सरकार की तरफ से बीमा करवाने की तैयारी हो रही है।
इससे मध्यप्रदेश के राज्य में 72 से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा हम आपको बताते हैं कि किसानों को क्या लाभ मिलने वाला है।
बेमौसम बारिश और ओले गिरने की प्रदेश में करीब 100000 से अधिक किसानों को फसलों का नुकसान हुआ है और मुआवजे के लिए सरकार ने घोषणा भी की है। लेकिन सरकार की तरफ से 25 अप्रैल को फसल संबंधित मुआवजा राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए किसानों की केटेगरी तैयार की गई है।
फसल मुआवजा राशि के आधार पर जारी होगा। अब तक प्रदेश में 2437000 किसानों का बीमा वाला 25 पर्सेंट किसानों की फसलों का ही बीमा हुआ है । 25 परसेंट किसान वंचित है यह वह किसान है जो 5 एकड़ से कम की सीमांत वाले हैं। हम इन किसानों का बीमा प्रीमियम शिवराज सरकार करेगी इनमें से वर्ष 2021 में 44 लाख किसानों ने फसल बीमा का लाभ लिया जबकि वर्ष 2020 -21 मई का 100000 किसानों को लाभ मिला है।