Movie prime

ट्रेक्टर सहित इन कृषि यंत्रो पर सरकार देने जा रही है तगड़ी सब्सिडी ,इस तरह से करे आवेदन

 

केंद्र सरकार की ओर से जारी बजट के बाद अब सभी राज्य सरकार एक के बाद एक अपना बजट प्रस्तुत  कर रही है। इस बार 2023-24   के लिए जारी बजट में केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र पर फोकस करते हुए अपने बजट में कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की है अभी पिछले दिनों एक मार्च को एमपी सरकार की ओर से जारी किए गए बजट में  स्माम योजना के लिए बजट 2023 -24  में करीब 129 करोड रुपए प्रावधान कृषि यंत्रों पर किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के लिए  किया है। 

कृषि यंत्रों की खरीद में 50 से लेकर 80% तक की सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है

बता दें कि सरकार की ओर से किसानों को ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।  किसानों के लाभ के लिए  स्माम योजना के तहत कलेक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी लाभ दिया जाता है ताकि उन्हें सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सके। यह केंद्र सरकार की योजना है इसके तहत किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा सकते हैं।  इसके लिए कृषि यंत्रों की लागत के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह योजना देश के सभी राज्यों में संचालित की जा रही है इसके तहत किसान आवेदन करके सस्ती दर पर कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकता है।  आमतौर पर इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद में 50 से लेकर 80% तक की सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 

यह सब्सिडी कृषि यंत्र की लागत के अनुसार दी जाती है

इस योजना में सब्सिडी के लिए केंद्र और राज्य निर्धारित है उसी के अनुसार किसानों को हर राज्य में सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।   स्माम  योजना के तहत अलग-अलग प्रकार के कृषि यंत्रों पर अलग-अलग दर्जे की  सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी कृषि यंत्र की लागत के अनुसार दी जाती है। आमतौर पर इस योजना के तहत किसानों को 50% से लेकर 80% तक सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत सब्सिडी में महिला व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य विशेषकर लघु व सीमांत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है जो किसान समान योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/  पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के बाद आप इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले की कृषि विभाग गया उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। 

स्माम योजना में आवेदन के लिए क्या है पात्रता/शर्तें
स्माम योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गईं हैं, ये पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं।

स्माम योजना के तहत देश के सभी वर्ग के किसान पात्र हैं।
इस योजना में किसान अपने राज्य के अनुसार आवेदन कर सकता है।
इस योजना के तहत ओबीसी, एसटी, एससी श्रेणी के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर ज्यादा अनुदान दिया जाएगा।
यदि आप एसटी, एससी या ओबीसी वर्ग से हैं तो आपके पास जाति प्रमाण-पत्र होना जरूरी है।
किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए और आपके पास इसका भू-अधिकार होना चाहिए।
इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने इससे पहले किसी अन्य इस प्रकार की केंद्रीय योजना का लाभ नहीं लिया हो।