Movie prime

मधुमक्खी पालन के लिए किसानो को सरकार दे रही है इतनी तगड़ी सब्सिडी ,मिलेगी ट्रेनिंग भी

 

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किसानों को खेती के साथ ही पशु पालन ,मछली पालन और मधुमक्खी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों के लिए सारे काम आसानी से कर सकते हैं। इसी क्रम में सरकार की ओर से किसानों को मछली पालन के लिए अनुदान दिया जा रहा है।  इसके साथ ही किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। किसान मधुमक्खी पालन करके इसे प्राप्त शहद से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। सरकार की ओर से मधु पालन को मीठी क्रांति के तहत प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 

राज्य सरकार की ओर से किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ताकि मधुमक्खी पालन करके बेहतर कमाई कर सके इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के मुख्य मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को अनुदान की और प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 25.67 करोड रुपए की वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश के किसानों को काफी लाभ होगा आज हम आपको बताते हैं। 

मधुमक्खी पालन के लिए मिलने वाली अनुदान की सारी जानकारी 

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 10000 किसानों को मिलेगा। इसे भरतपुर से गंगानगर ,धौलपुर ,अलवर सहित विभिन्न जिलों के किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा । इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। किसान भाई सरकार की इस योजना से लाभ उठाकर खेती के साथ मधुमक्खी का पालन भी कर सकते हैं।  बता दे  मधुमक्खियां पुष्प और पौधों के परागण में सहायता करती है और फसल भी अच्छी होती है।  वहीं इससे  प्राप्त होने वाले मोम  और शहद को बेचकर काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। मधुमक्खी पालन के लिए राजस्थान सरकार की ओर से किए गए प्रस्ताव के अनुसार , 2500 किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रति किसान 50 मधुमक्खी बॉक्स एवं 50 मधुमक्खी कॉलोनी के लिए लागत राशि का 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।   साथ ही प्रत्येक किसान को  बी -कीपिंग के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बता दें मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संबंध में वित्तीय वर्ष 2023 के बजट में घोषणा की थी। इस योजना को मंजूरी दी गई है। 

मधु क्रांति की पोर्टल पर मधुमक्खी पालन के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

राज्य के किसान जो मधुमक्खी पालन के लिए अनुदान या प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें मधु क्रांति की पोर्टल पर मधुमक्खी पालन के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। किसानों को प्रशिक्षण अनुदान व किट उपलब्ध कराने के लिए राशि की व्यवस्था किसान कल्याण कोष से उपलब्ध बजट से की जाएगी। इसके लिए आवेदन किसान पोर्टल के  लिंक https://madhukranti.in/nbb/  पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इसकी सहायता से शहद बेच व खरीद सकते हैं।  इस पोर्टल रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड मोबाइल नंबर आदि होना आवश्यक है।