Movie prime

सरकार दे रही है खाद पर सब्सिडी ,यहां जाने कितना मिलेगा अनुदान

 

 खेती में अच्छे उत्पादन के  लिए खाद और उर्वरक का बड़ा महत्व है। बिना खाद और उनकी खेती में अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। लेकिन खाद उर्वरक के बढ़ते दामों में ज्यादातर किसान परेशान है । इसकी बड़ी वजह है कि खाद और उर्वरक के दाम बढ़ने से किसानों की लागत बढ़ जाती है।  यही वजह है कि सरकार खाद और उर्वरक पर सब्सिडी देती है ताकि कम कीमत पर किसानों को खाद और उर्वरक उपलब्ध हो सके।  हाल ही में खबर आई है कि भारत में खाद और उर्वरक पर दी जाने वाली सब्सिडी को भारत सरकार ने कम कर दिया है। 

बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में फर्टिलाइजर की सब्सिडी में कमी आ गई है

सूत्रों के अनुसार बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में फर्टिलाइजर की सब्सिडी में कमी आ गई है। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने फर्टिलाइजर पर सब्सिडी को 35 35.36%  परसेंट तक  कम कर दिया है। सरकार के इस कदम से खाद निर्माता कंपनियों को खास करके उन कम रेट मिलेंगे  जो कि सरकार ने फैसला किया है। किसानों के लिए एमआरपी में किसी प्रकार की बढ़ोतरी ना की जाए। यूरिया ,पोटाश ,फास्फेट ,सल्फर और अन्य  उर्बरको  पर भी सब्सिडी घटाई गई है। सरकार की ओर से बताई गई जानकारी के मुताबिक सरकार के इस कदम से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार ने साफ किया है कि उनके कदम से किसानों के जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि सरकार ने बताया कि इससे रिटेल कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


केंद्रीय मंत्री  मनसुख मंडाविया ने बताया कि उर्वरको की  एमआरपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। देश में जिस तरह से अभी यूरिया की एक बोरी276 रुपए  में मिलती है आगे भी इसी कीमत में मिलेगी।  वर्तमान में डीएपी की कीमत ₹ 1350 प्रति बोरी है। वर्ष 2023-24 में खरीफ सीजन में सरकार ने किसानों की खाद और उर्वरक के लिए 1 पॉइंट 8 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी का ऐलान किया कि सब्सिडी में यूरिया के लिए करीब  70 हजार करोड़ और डीएपी व अन्य खाद के लिए 38000 करोड़ रुपए की सब्सिडी का ऐलान किया।   सरकार के इस कदम से खरीफ सीजन की खेती करने वाले लगभग 12 करोड किसानों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री द्वारा जानकारी के मुताबिक यह सब्सिडी किसानों को 1 अप्रैल 2023 से 30 सितंबर 2023 तक यानी लगभग 6 महीने तक दी जाएगी जब तक सरकार की योजना लागू है कि किसानों को एनबीएस दरों यानी सस्ते दरों पर ही खाद मिलेगा। 


किन उर्वरकों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी


सरकार यूरिया के लिए 70 हजार तो वहीं उर्वरकों के लिए 38 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी का ऐलान किया है। फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों पर सब्सिडी दिए जाएंगे। जिसमें,

नाइट्रोजन पर 76 रुपए प्रति किलोग्राम
सल्फर पर 2.8 रुपए प्रति किलोग्राम
फास्फोरस पर 41 रुपए प्रति किलोग्राम
पोटाश पर 15 रुपए प्रति किलोग्राम