Movie prime

खरीफ की सब्जियों के लिए सरकार दे रही है किसानों को फ्री मेँ बीज

 

खरीफ फसलों का सीजन आने वाला है। किसान अपने खेत में खरीद की बुवाई करेंगे।  खराब सीजन को देखते हुए सरकार की ओर से भी किसानों को खरीफ की फसलों की खेती के लिए मुफ्त बीज दिए जा रहे हैं। किसान भाई सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाकर उत्तम किस्म के बीज निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। अलग-अलग सरकार अपने यहां निर्धारित किस नियमों के अनुसार उत्तम बीज की खरीद पर किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। 

100% सब्सिडी पर खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली सब्जियों के बीज प्रदान किए जा रहे हैं

सीकर में राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को 100% सब्सिडी पर खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली सब्जियों के बीज प्रदान किए जा रहे हैं।  इसके लिए किसान आवेदन करके उत्तम किस्म के बीज प्राप्त कर सकते हैं । राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य में 2000000 किसानों को सब्जियों की फ्री बीज वितरण करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सरकार किसानों को बीज फिर उपलब्ध करवाएगी।  इस पर राजस्थान उद्योगों की विकास मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2320 में कृषक कल्याण कोष से  60 करोड़ खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत किसानों का  कॉम्बो किचन गार्डन  के लिए किट दी जाएगी इसमें खरीफ फसल के लिए टिंडा ,भिंडी ,मिर्च ,गवार, लौकी ,टमाटर ,बैंगन के बीज किसानों को प्रदान किए जाएंगे । 

 5 लाख किसानों को 500 वर्गमीटर क्षेत्र में एकल फसल के लिए बीज प्रदान करेगी

इतना ही नहीं किसानों को रबी सीजन के लिए भी बीज उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें पालक ,गाजर ,मिर्च, मटर ,मूली ,टमाटर, बैंगन एवं जायद फसल के लिए खड़ा टिंडी ,भिंडी , लौकी का गवार की भी शामिल है। निशुल्क बीज योजना के तहत राजस्थान सरकार  5 लाख किसानों को 500 वर्गमीटर क्षेत्र में एकल फसल के लिए बीज प्रदान करेगी। वहीं 1500000 किसानों को 100 वर्ग मीटर के लिए फ्रीबीज योजना का लाभ प्रदान करें।योजना के अंतर्गत खरीफ सीजन 2023 के लिए 7 लाख किट वितरण करने का लक्ष्य है। वहीं रबी सीजन 2023-24 के लिए 11 लाख किट वितरित की जाएंगी। इसी प्रकार जायद सीजन 2023-24 के लिए 2 लाख किट वितरण करने का लक्ष्य है। यह घोषणा मुख्यंमत्री ने बजट 2023-24 में की गई है। 
नि:शुल्क बीज मिनीकिट के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
नि:शुल्क बीज मिनीकिट के लिए

आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

किसान का आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड
किसान का राशन कार्ड
मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक होना चाहिए।
खेत की भूमि के कागजात
नि:शुल्क बीज के लिए आवेदन फॉर्म