इस राज्य के किसानो को मिलेंगे 12 हजार रूपये ,यहां जाने इस योजना की पूरी जानकारी

भारतीय अर्थव्यवस्था में किसानों की बहुत अहम भूमिका है। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार परियोजनाएं लागू करती रहती है ताकि देश का हर किसान को किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने में आसानी हो उसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चली गई है जिसमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इसके तहत किसानों के खाते में सालाना ₹6000 की राशि हस्तांतरित की जाती है।
इस योजना के तहत 6000 नहीं बल्कि ₹12000 दिए जाएंगे
लेकिन महाराष्ट्र के किसानों को इस योजना के तहत 6000 नहीं बल्कि ₹12000 दिए जाएंगे। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने अपना बजट पेश किया जिसमें किसानों की हित को देखते हुए किसानों को अतिरिक्त आय देने का फैसला किया है। बता दें कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 9 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर 'नमो शेतकारी महासम्मान योजना' की शुरुआत की जा रही है इसके तहत किसानों को हर साल ₹6000 की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
पीएम किसान योजना की तरह ही साल में ₹2000 की तीन किस्तों की तरह मिलेगा
इस योजना का लाभ पीएम किसान योजना की तरह ही साल में ₹2000 की तीन किस्तों की तरह मिलेगा। महाराष्ट्र के किसानों के परिवारों को अब साल में 6000+6000 यानी कि ₹12000 की राशि मिलेगी।राज्य सरकार ने ‘नमो शेतकारी महासम्मान योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि इससे राज्य के लगभग 1.15 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा,जिसके लिए 6,900 करोड रुपए की राशि निर्धारित की गई है।