Movie prime

गया के आलावा इन जगहों पर भी कर सकते है पितरो ने नाम का पिंड दान

 

10 सितंबर से पितृ पक्ष चल रहा है इस दौरान पितरों के निमित्त श्राद्ध किए जाते हैं हजारों सालों से पितृपक्ष के महीने में लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान करते हैं वैसे तो पिंडदान के लिए सबसे धार्मिक स्थल' गया 'को माना गया है जहां पर लोग जाकर अपने पितरों को स्थापित करते हैं लेकिन इसके अलावा और भी कई पवित्र स्थल है जहां पर आप अपने पितरों का पिंडदान कर सकते हैं। 

pinds

1 पुष्कर :राजस्थान के अजमेर में स्थित पुष्कर कस्बे में पिंडदान करना अच्छा माना गया है यहां पर पवित्र सरोवर स्थित है जहां पर लोग तीर्थ के लिए आते हैं यहां पर ब्रह्मा जी का मंदिर भी है। 

pinda

2 कुरुक्षेत्र :दिल्ली के आसपास रहने वाले लोग हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पिंडदान करते हैं यहां पर जनहित सरोवर के किनारे लोग पितरों के स्थापित करते हैं इस सरोवर को सात पवित्र नदियों का संगम कहते हैं इसलिए इसको पवित्र बहुत पवित्र माना जाता है। 

pinds

  3 मथुरा :मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी पिंडदान किया जाता है इसे भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली माना जाता है इसलिए लोग सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया से इसे देखने के लिए आते हैं। 

pinda

   4 बनारस :सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बनारस पिंडदान के लिए बहुत अच्छा माना गया यहां पर पवित्र नदी घाट  पर पितरो निमित पिंड दान किया है इसलिए  पितृपक्ष के महीने में यहां पर पिंडदान करने वालों की भीड़ रहती है।