इस दिन शुरू हो रही है नवरात्रि ,घट स्थापना का शुभ महूर्त है ये

हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व है नवरात्रि के समय 9 दिनों के लिए मां दुर्गा को अपने घर में स्थापित किया जाता है मां दुर्गा की ज्योति अखंड रखी जाती है इस दौरान लोग मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा भी करते हैं नवरात्रि के इस पर्व के दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा की नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है इस बार नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर सोमवार से शुरू होगा नवरात्रि के पहले दिन में घट स्थापना की जाती है आज हम आपको बताते हैं कि इस का शुभ मुहूर्त क्या है नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त के हिसाब से घट स्थापना की जाती है घट को घर के ईशान कोण में स्थापित करना चाहिए।
पहले थोड़ी सी मिट्टी डाल ले और फिर जो डाले फिर इसका पूजन करें जहां घट स्थापित करना है उस स्थान को साफ करके वहां पर एक बार गंगाजल जरूर छिड़के उसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाये फिर मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित करें अब एक तांबे के कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग पर लाल मौली बांधेंउस कलश में सिक्का, अक्षत, सुपारी, लौंग का जोड़ा, दूर्वा घास डालें इसके ऊपर नारियल को लाल कपड़े लपेट कार रखें।
कलश के आसपास फल ,मिठाई और प्रसाद रख दे फिर कलश स्थापना पूरी करने के बाद मां की पूजा करेंअश्विन घटस्थापना सोमवार सितंबर 26 2022 को है इसका शुभ मुहूर्त सुबह 6:28 से 8:01 तक है घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त शाम 12:06 से शाम 12:54 तक है।