Movie prime

नवरात्रि में जला रहे है अखंड ज्योति तो यहां जाने इसे जलाने का कारन और नियम

 

 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है शरदीय  नवरात्रि अश्विन के महीने में मनाई जाती है अश्विन के नवरात्रि में माता की प्रतिमा की पूजा होती है कई जगह झांकियां भी होती है नवरात्रि का पर्व  काफी धूमधाम से मनाया जाता है इन दिनों में विधि पूर्वक पूजा के साथ अखंड ज्योति जलाने की पड़ता है आज हम आपको बताते हैं कि नवरात्रि में जलाई जाने वाली अखंड ज्योति की क्या मान्यता है। 

nvratrit

किसी भी शुभ काम  से पहले दीपक जलाने की परंपरा रही है ऐसा इसलिए है दीपक से सकारात्मक ऊर्जा आती है नवरात्रि के दिनों में पूरे 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलाने चाहिए अखंड ज्योति को माता का स्वरूप माना जाता है और पूजा होती है नवरात्रि में चलाने के कुछ नियम है जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए अखंड ज्योति अगर घर में जला रहे हैं तो सात्विकता का पालन करना चाहिए इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें देवी की उपासना करते समय 9 दिनों तक मांस मदिरा से दूर रहें। 

nvrtarti

अगर ज्योति माता की मूर्ति के पास जला रहे हैं तो तेल का दीपक मूर्ति के बाई तरफ रखें और घी का दीपक दाईं तरफ रखना शुभ होता है ज्योति जलाते समय इस मंत्र दीपम घृत दक्षे, तेल युत: च वामत:  का जाप करें इस मंत्र के पढ़ने से ज्योति जलाने का महत्व और बढ़ जाता है अखंड ज्योति का बुझना  शुभ नहीं होता है इसलिए इसे बचाने के लिए कांच की ढक्क्न  से कवर कर के  रखें जिससे हवा जैसी चीजों से इसकी रक्षा हो सके और अखंड ज्योति बुझ ना पाए और अगर गलती से बुझ  भी जाती है तो उसे पूजा के  दिए  दोबारा जला सकते हैं। 

nvratri

अखंड ज्योति को घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए ज्योति माता का स्वरूप होती है इसलिए हमेशा घर के किसी  ऐसी  जगह पर रखना चाहिए ज्योति के आसपास शौचालय बाथरूम नहीं होना चाहिए।