
आईपीएल में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया इससे पहले आज राजस्थान रॉयल्स की स्टार स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल की खास यादों के बारे में एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे युवराज सिंह के सामने उनको डर लगने लगा था।
क्रिकेट में हर गेंदबाज चाहता है कि कभी भी उसके ओवर में छह गेंदों में छह छक्के ना लगे इस रिकॉर्ड को कोई भी गेंदबाज अपने साथ लेकर नहीं चलना चाहता इस समय राजस्थान रॉयल्स में खेलने वाले यजुवेंद्र ने सभी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया उनको लगा था कि उनको छह गेंदों में छह छक्के लगने वाले हैं।
Listen to this Yuzi 🆚 Yuvi tale. 🍿
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 26, 2022
Watch our leggie back in action tonight at 7:30 PM on @StarSportsIndia. 📺#RoyalsFamily | #RCBvRR pic.twitter.com/RyNHSGhil3
Listen to this Yuzi 🆚 Yuvi tale. 🍿
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 26, 2022
Watch our leggie back in action tonight at 7:30 PM on @StarSportsIndia. 📺#RoyalsFamily | #RCBvRR pic.twitter.com/RyNHSGhil3
वीडियो में बात करते हुए एक मैच को याद किया और जब उन्होंने बताया कि उनके सामने युवराज सिंह थे यजुवेंद्र ने कहा कि उस दिन उन्हें लगा की शायद उनको छह गेंदों में छह छक्के पड़ने वाले हैं लेकिन उसके बाद वह जो करना चाहते थे वहीं पर गेंद डाली जहा वो डालना चाहते थे युवराज सिंह को अगली गेंद पर आउट करने में कामयाब हो गए चहल का कहना है कि यह किस्सा उन्हें हमेशा याद रहता है और उनको हमेशा बूस्ट करने का काम करता है इस बार आईपीएल में जो यजुवेंद्र चहल पर्पल कैप होल्डर है और उन्होंने अभी तक 7 मेचो में 18 विकेट हासिल कर लिए हैं।