Movie prime

हार्दिक पंड्या हुए एक रन पर आउट तो वाइफ का आये ये रिएक्शन ,वीडियो वायरल

 

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर ही ऋषि धवन की गेंद पर आउट हो गए  क्रीज से बाहर जाती गेंद पर हार्दिक ने ऑफ साइड में शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगते हुए विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों में पहुंच गई। 

yu

जहां हार्दिक पांडे खुद आउट होने पर गुस्से में दिखे वहीं उनकी पत्नी भी काफी दुखी दिखी  जब हार्दिक आउट होकर लौट रहे थे तो नताशा का चेहरा उतर गया और अपना सिर हिलाते हुए दिखी  आपको बता दें की  ऋषि ने हार्दिक को आउट किया उन्होंने फ्लाइंग किस करते हुए इसका जश्न मनाया था । 


 इस मैच में गुजरात के दोनों ओपनर फ्लॉप भी फ्लॉप रहे साहा 17 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी ओर गिल भी 9 रन बनाकर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए उन्हें भी ऋषि धवन ने सीधे थ्रो से स्टम्प उड़ाकर आउट किया।