
पंजाब के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई वार्नर ने 30 गेंद पर 60 रन बनाए और नाबाद रहे इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी लगाया डेविड ने 200 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर पंजाब के गेंदबाजों की खूब धुनाई की .
आपको बता दें कि दिल्ली ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी थी पृथ्वी शॉ और ने 20 गेंद पर 41 रन बनाए और राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए पंजाब को इस मैच में ११वे ओवर में ही हार का सामना करना पड़ा डेविड वॉर्नर ने 60 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला कर वापस पवेलियन लौटे .
What a way to return to winning ways! 👏 👏@DelhiCapitals put up a dominant show & sealed a clinical 9⃣-wicket win over #PBKS. 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/3MYNGBm7Dg#TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/6YpYU4bh18
जब वह दिल्ली को जीत दिलाने के बाद वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने पुष्पा स्टाइल में' मैं झुकेगा नहीं 'वाला जेस्चर करते हुए वापस लौटे उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है वहीं कप्तान पंत के साथ भी उन्होंने मैं झुकेगा नहीं वाला स्टाइल करके महफिल लूट ली वही मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले अपने स्पिनरों की गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को केवल 115 रन पर ही समेट दिया .