
गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर से आईपीएल मैच की आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया आपको बता दें की जीत के लिए गुजरात टाइटंस को 22 रन चाहिए थे ऐसे में राशिद खान और तेवतिया ने रनों की बरसात करते हुए टीम को जीत दिला दी।
हैदराबाद के लिए आखिरी ओवर में मार्को जेनसन गेंदबाजीकरने आए इस पर तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और फिर दूसरी गेंद पर तेवतिया ने 1 रन लेकर स्ट्राइक राशिद खान को दे दी यहां से मैच पूरी तरह से रोमांचक हो गया तीसरी गेंद पर रशीद खान ने छक्का जमाकर रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया चौथी गेंद राशिद खान कोई रन नहीं बना सके ऐसे में लगने लगा कि अभी मैच हैदराबाद जीत जाएगी।
WHAT. A. GAME! 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022
WHAT. A. FINISH! 👍👍
We witnessed an absolute thriller at the Wankhede and it's the @gujarat_titans who edged out #SRH to seal a last-ball win! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/r0x3cGZLvS #TATAIPL #GTvSRH pic.twitter.com/jCvKNtWN38
लेकिन पांचवीं गेंद रशीद खान ने छक्का लगाकर मैच का पासा फिर से गुजरात की ओर कर दिया ऐसे में आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी मार्को जैसन के ऊपर भी काफी दबाव आ चुका था आखिरी गेंद पे राशिद ने लेग साइड में छक्का लगाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिला दी राशिद और तेवतिया ने आखिरी छह गेंद 25 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में सफल रही है यह आईपीएल के आखिरी ओवर में दूसरे सबसे बड़ा टारगेट चेस किया गया है इससे पहले 2016 के आईपीएल में सुपर जॉइंट ने आखिरी ओवर में पंजाब के खिलाफ 23 रन बनाकर जीत हासिल की थी।