
लगातार पांच मैच हारने के बाद आखिर केकेआर ने राजस्थान को हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत अपने नाम की केकेआर की जीतने से अब प्लेऑफ की रेस भी काफी दिलचस्प हो गई है आपको बता दें कि केकेआर के रिंकू सिंह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया मैच में रिंकू ने दो कैच लिए साथ ही 23 गेंद पर 42 रन की पारी भी खेली रिंकू ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया रिंकू को प्लेयर ऑफ द मैच ख़िताब मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अंपायर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दे दिया।
दरअसल केकेआर की पारी के दौरान अंपायरों का फैसला काफी निराश करने वाला रहा है कि केकेआर की पारी की 17 ओवर की तीसरी गेंद में जो प्रसिद्ध कृष्णा ने की थी वह गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर थी बल्लेबाज ने गेंद का पीछा कर शॉट मारने की कोशिश की थी लेकिन वह शार्ट नहीं मार पाए इस गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया दरअसल क्रिकेट के नए नियम के अनुसार यदि बल्लेबाज गेंद खेलने के क्रम में क्रीज पर ज्यादा मूवमेंट दिखाता है तो गेंदबाज गेंद को बल्लेबाज से दूर फेंकता है तो इस गेंद को वाइड करार नहीं दिया जाता है।
Game Changer of the match
— Mohit Kumar (@M0hit07) May 2, 2022
👇
NITIN PANDIT #KKRvRR #KKRvRR #umpiring #umpire #IPL2022 pic.twitter.com/EslnWynQLN
Game Changer of the match
— Mohit Kumar (@M0hit07) May 2, 2022
👇
NITIN PANDIT #KKRvRR #KKRvRR #umpiring #umpire #IPL2022 pic.twitter.com/EslnWynQLN
लेकिन19वें ओवर में भी एक ऐसा मौका आया था जब बल्लेबाज ने गेंद का पीछा करते हुए अपने क्रीज पर हरकत दिखाई थी, लेकिन उस गेंद को अंपायर ने वाइड करार दे दिया था जिसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी काफी हैरान रह गए और अंपायर की और हैरानी से देखते हुए नजर आए सैमसंग ने इस बारे में अंपायर से बात भी की लेकिन अंपायर ने उनकी बात नहीं सुनी अब सोशल मीडिया पर फैंस ने राजस्थान और कोलकाता के मैच में अंपायर को ही 'मैन ऑफ द मैच 'बना दिय।
RR fans watching umpire's decision be like :#RRvKKR #Umpire pic.twitter.com/MjpiLm1X1G
— Aryan 2.0 (@iAryan_2) May 2, 2022