
आई पी एल 2022 के 57 वे मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया आपको बता दें कि टॉस के समय दोनों कप्तानों के बीच कन्फ्यूजन पैदा हो गई थी इसके बाद मैच रेफरी को हस्तक्षेप करके बताना पड़ा कि कौन सी टीम जीती जब कन्फ्यूजन दूर हुआ।
दरअसल हुआ ये कि जैसे ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने तो उसके लिए सिक्का उछाला वैसे ही हार्दिक ने हेड कॉल किया लेकिन राहुल यह कॉल अच्छी तरह से सुन नहीं पाए ऐसे में जब हार्दिक ने टॉस जीता तो राहुल हैरान रह गए और फिर रेफरी से टॉस को लेकर सवाल करने लगे ऐसे में हार्दिक ने लखनऊ की कप्तान से कहा कि मैंने हेड कॉल किया था पास खड़े मैच रेफरी ने भी कहा कि हां हार्दिक ने हेड कहा था इसके बाद हार्दिक हंसने लग जाते हैं वही केएल राहुल की भी हंसी छूट जाती है।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है आपको बता दें की गुजरात ने अपनी प्लानिंग में तीन बदलाव किए थे इस मैच को गुजरात के हार्दिक पांड्या की टीम ने जीता था इसमें गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई।
#GujaratTitans have won the toss and they will bat first against #LSG.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
Live - https://t.co/45TbqyBfE3 #LSGvGT #TATAIPL pic.twitter.com/pQB53PfPD3