
भारतीय टीम के स्पेशल बॉलर जसप्रीत बुमराह ने सोमवार आईपीएल में तगड़ा कमाल कर दिया उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 4 ओवर के स्पेल में 5 विकेट ले लिए बुमराह के इस कमाल से क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे वहीं ग्राउंड में मौजूद उनकी पत्नी संजना गणेशन भी खुशी से झूम उठी।
मुंबई इंडियंस की बॉलिंग जब खत्म हुई तब उसके बाद संजना गणेशन ने ट्वीट भी किया उन्होंने लिखा कि 'मेरा पति फायर है' सजना ने इसी के साथ फायर इमोजी भी शेयर की आपको बता दें की हाल ही में पुष्प फिल्म रिलीज हुयी थी इस फिल्म का 'फ्लावर नहीं फायर है में ' डायलॉग काफी चर्चा में हो रहा है ऐसे में यह रिएक्शन भी वायरल हो गया।
जसप्रीत बुमराह ने जब यह कमाल किया था तब संजना ग्राउंड में ही थी और वह अपने पति के इस कमाल को लाइव देख रही थी उन्होंने हर विकेट पर स्टैंडिंग ओवेशन भी दी मुंबई इंडियंस ने संजना गणेशन की तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वह पंजे का इशारा करती हुई नजर आ रही है।
Holy moly! My husband is 🔥🔥🔥
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 9, 2022
Holy moly! My husband is 🔥🔥🔥
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 9, 2022
सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से छाए हुए हैं हर कोई उनकी उनकी शानदार बॉलिंग की तारीफ कर रहा है आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के पहले 5 विकेट हैं।