
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी इशान किशन आई पी एल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं उन्हें मुंबई इंडियंस ने साड़े पंद्रह करोड़ में खरीदा था इसके बाद खुशी जाहिर करते हुए टीम ने कहा था कि ईशान हमारे अहम सदस्यों में से एक है लेकिन T20 लीग के मौजूदा सीजन में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं रविवार को एक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई को 36 रन से हरा दिया ये टीम की लगातार आठवीं हार है और वह लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
मैच में ईशान ने 20 गेंद पर केवल 8 रन ही बनाए इतना ही नहीं एक बाउंड्री भी नहीं लगा सके लखनऊ के 168 रन के जवाब में मुंबई की टीम ने 132 रन ही बनाए मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटेटर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ईशान न किशन की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए उन्होंने कहा की ईशान टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं इसी कारण ने 15 करोड़ मिले थे लेकिन पैसे के चक्कर में अपनी बल्लेबाजी ही भूल गए।
20 बॉल पर 8 रन बनाने से कहीं से अच्छा नहीं है उन्होंने कहा कि पुरे सीजन में मुंबई की टीम लड़ाई नहीं कर सकी उसे बचे हुए मैच में संघर्ष दिखाना होगा और इसकी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को लेनी ही होगी मालूम हो कि हरभजन मुंबई के कप्तान भी रह चुके हैं और उन्होंने उस की ओर से टाइटल भी जीता है।