नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के दाम में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहने से हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर अब अभी भी बढ़िया मौका है, क्योंकि आगामी दिनों में इसका बजट और भी खराब हो सकता है, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा।
सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोने के रेट और भी बढ़ गए, जिससे ग्राहकों का पसीना छूट गया। इसलिए जरूरी है कि आप सोना खरीदने में बिल्कुल भी देरी नहीं करें, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं। मार्केट में बढ़ोतरी के बाद 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 71445 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले सभी कैरेट का रेट जान लें।
फटाफट जानें सभी कैरेट का रेट
सर्राफा मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 71445 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दर्ज किया गया। इसके अलावा 995 प्योरिटी (23 कैरेट)वाले गोल्ड का भाव 71159 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है। इसके साथ ही 916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले सोने का रेट 65444 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है।
बाजार में 750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाले सोने का रेट 53584 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 41795 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा अगर आप चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो एक किलो के लिए 87708 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। इसलिए जरूरी है कि आप मौका रहते खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सोने के रेट में आज दूसरे दिन भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर पसीना छूटता रहा।
सोने का ताजा भाव
देश के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। जानाकरी के लिए बता दें कि आईबीजेए पर जारी किए गए रेट देशभर में मान्य रहते हैं। शहरों में इसकी कीमत काफी ज्यादा रहती है।