Movie prime

केवल 6 लाख में खरीद सकते है Mercedes Benz ,यहां जाने इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में

 

कम बजट और आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स वाले कार खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है। जहा इस ट्रेंड  के साथ लोग पुरानी सेकंड हैंड कार खरीद कर बचत कर रहे हैं। हाल ही में एक ऐसी ही बचत डील सामने आई है जिसमें ग्राहकों को सेकंड हैंड मर्सिडीज कार मात्र छह लाख 72 हजार की कीमत में मिल जाएगी जो टॉप कंडीशन के साथ उपलब्ध है। 

mercedes-benz मॉडल को भारत में कई ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है

ऐसे में यदि आप साल 2023 में सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मर्सिडीज कार आपके लिए बेहतर हो सकती है। mercedes-benz मॉडल को भारत में कई ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है जहाँ यह कार अपने ब्रांड वैल्यू के साथ ही आकर्षक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है।  2010 का एक ऐसा ही टॉप मॉडल लिस्टेड हुआ है इसकी कीमत ₹672000 रखी गई है। 

यदि आप भी इस सेकंड हैंड Mercedes Banz C Class को खरीदने के लिए इच्छुक हैं

 इस कार को भी सेकंड ऑनर की तलाश है जो अभी तक फर्स्ट ओनर द्वारा है 116363 किलोमीटर तक चल चुकी है। मर्सिडीज कार का यह मॉडल डीजल वेरिएंट में है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है इस गाड़ी के माइंस की बात करें तो यह 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऐसे में यदि आप भी इस सेकंड हैंड Mercedes Banz C Class को खरीदने के लिए इच्छुक हैं और आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो प्लेटफार्म द्वारा इस पर एक लोन ऑफर भी चलाया गया है जिसमें आप ₹0 डाउन पेमेंट के साथ इस कार को खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको प्रतिमाह 13138 रुपए का ईएमआई देना होगा।