क्या कार की AC बंद कर खिड़की खोलने से बढ़ जायेगा कार का माइलेज ,यहां जाने सच्चाई

आपने देखा होगा कि कई लोग ऐसी बंद करके गाड़ी चलाते हैं। उनको लगता है कि इसे पेट्रोल या डीजल कम खर्च होगा लेकिन जब गर्मियों में शाम या सुबह के समय AC बंद करके कार चलाते है तो कार को ठंडा करने के लिए कार की खिड़की से खोल लेते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनका फ्यूल बच रहा है लेकिन क्या यह सच है /इसके बारे में बताते हैं।
कहीं ना कहीं AC को मिलने वाली पावर भीबर्निंग फ्यूल से आती है
यह सही है कि ऐसी बंद करने पर फ्यूल कम खर्च होता है। क्योंकि कार का एसी भी उसी पावर से चलता है जो इंजन जनरेट कर सकता है।यानी की , कहीं ना कहीं AC को मिलने वाली पावर भीबर्निंग फ्यूल से आती है। अगर आप AC को बंद कर देंगे तोफ्यूल कम बर्न होगा क्योंकि जो पावर AC से चलने के लिए चाहिए थी ,वह अब खर्च नहीं होगा। लेकिन जैसे ही आप कार के शीशे खोलते हैं पूरा खेल पलट जाता है।
AC को बंद करके कार चलाने पर फ्यूल कम खर्च होता है
यहां तक तो स्पष्ट हो गया है कि AC को बंद करके कार चलाने पर फ्यूल कम खर्च होता है। फ्यूल कम खर्च होगा तो बचे हुए कार और ज्यादा चल सकेगी यानी की इसका असर माइलेज पड़ेगा। लेकिन अगर आपका खिड़की खोल देंगे तो उसके एयरो डायनॉमिक्स बिगड़ जाएंगे। कार को इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि वह अपनी मैक्सिमम एफिशिएंसी से हवा को चीरते हुए और कम से कम हिंडरेंस हो। लेकिन शीशा खुलते ही बाहर की हवा केबिन के अंदर घुसने लगती है। इससे ज्यादा ही हिंडरेंस पैदा होती है और कार अपनी मैक्सिमम एफिशिएंसी पर हवा को चीर नहीं पाती है।इससे उसके एयरोडायनेमिक्स बिगड़ जाते हैं। अब कार को आगे चलने के लिए ज़्यादा पावर की ज़रूरत होगी। ऐसे में इंजन ज्यादा फ्यूल बर्न करके ज़्यादा पावर जनरेट करता है। अब क्योंकि फ्यूल ज्यादा बर्न हो रहा होगा तो स्वाभाविक है कि माइलेज घट जाएगा।