गर्मियों में ही क्यों है कार का AC खराब ,यहां जाने क्या है इसके कारण और उपाय

गर्मियों का मौसम आते ही कार अंदर बाहर से ऐसे तपती है जैसी कोई भट्टी हो। ना कार के बाहर चैन आता है ना अंदर। इस कंडीशन से बचने का एक ही तरीका होता है AC। लेकिन मई-जून की तपती दोपहरी में कई बार कार का ACभी फेल हो जाता है या खराब हो जाता है। इसके बाद तो मानो कार चलना है जैसे जलती आग में खुद को झोंकने के बराबर होता है। बड़ा सवाल यह उठता है कि जब AC सबसे ज्यादा जरूरत होती है तभी ऐसा क्यों होता है। वहीं गर्मी के मौसम में कार का माइलेज भी कम होता है। इन सभी सवालों से हम सभी घिरे रहते हैं इन सवालों के जवाब में दो कारण हैं। एक तो सभी जानते हैं कि खुद गर्मी जिसके चलते खराबी भी आती है और AC की कूलिंग भी कम हो जाती है। दूसरा जवाब भी गर्मी से ही संबंध है लेकिन वह कहीं ना कहीं हमारी लापरवाही से जुड़ा होता है। आइए हम आपको बताते हैं कि AC फेल होने का कारण और इसमें नीचे से निपटा जा सकता है।
कंप्रेशन का गर्म होना
AC का सबसे जरूरी पार्ट होता है कंप्रेसर। इसका काम होता है AC को कंप्रेस्ड फॉर में सर्कुलर करना। कंप्रेसर आम तौर पर काफी ठंडा रहता है जब भी आप कार को ड्राइव करते हैं और ACचलाते हैं तो कम्प्रेशर पर गर्म हवा सीधे तौर पर पड़ती है। मई-जून के महीने में यह और भी ज्यादा गर्म होती है साथ ही इंजन पर भी गर्म और भी बढ़ जाती है जिसके चलते कंप्रेसर ठंडा होने की जगह गर्म होने लगता है और एसी की कूलिंग काफी कम हो जाती है।
क्या करे
जब तापमान काफी ज्यादा लगे तो गाड़ी ड्राइव करने से पहले आप की बंपर के ऊपर मौजूद ग्रिल से पानी का छिड़काव कर दें इससे कंप्रेसर पर पानी जाएगा। वह उसको काफी हद तक ठंडा कर देगा और लंबे समय तक ही ठंडा रहेगा इससे आपकी कार काफी काफी एक्टिव हो जाएगा।
AC का चैनल का गर्म होना
गर्मियों के दिनों में कार को धूप में खड़ा रहने से विंडशील्ड के जरिए सीधे धुप डेश बोर्ड पर पड़ती है। कार के डैशबोर्ड के नीचे से ही AC की चैनल जाती है जो कम्प्रेशर के जरिए ठंडी हवा को अब तक फैलती है। धूप के कारण यह चैनल गर्म हो जाती है ऐसे में कंप्रेसर तो आपकी कार में ठंडी हवा में फेंकता है। धूप के कारण यह चैनल गर्म हो जाती है ऐसे में कंप्रेसर तो आपकी कार में ठंडी हवा फेंकता है लेकिन चैनल की तपने के चलते हवा फिर गर्म हो जाती है और ब्लॉगर से बाहर होती है जो कार को और गर्म कर देती है।
क्या करे
कार को कभी भी धूप में खड़ा ना करें। यदि कोई विकल्प नहीं है तो आपको विंडशील्ड स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से डैशबोर्ड पर धूप का असर नहीं होगा और चैनल ठंडी रहेगी ।
क्यों होता है AC खराब
हर किसी मशीनरी में कुछ फिटिंग्स प्लास्टिक मोल्डिंग या फिर रबर की होती हैं। ऐसा एसी की कुछ फिटिंग्स के साथ भी होता है. जब कार लंबे समय तक धूप में खड़ी होती है तो ये फिटिंग्स गर्मी के चलते खराब होने लगती हैं। खासकर रबर गर्म होकर फैलने लगाता है। जिसके चलते लीकेज जैसी समस्या भी कई बार सामने आती है. इससे न केवल कार की कूलिंग पर फर्क पड़ता है बल्कि एसी के लगातार चलने से माइलेज भी कम हो जाता है।
क्या करेंः
कार को धूप में कभी भी खड़ा न करें. ये न केवल कार की बॉडी के लिए बल्कि एसी और इंजन के लिए भी नुकसानदायक है. कार को हमेशा किसी छायांदार जहग पर पार्क करें।