कार खरीदते समय इंश्योरेंस को लेकर इस बात के रखे ये जरूरी बातें ध्यान ,नहीं तो होगा पछतावा

महंगाई के इस दौर में ज्यादातर गाड़ियां लोन पर ली जाती है। ज्यादातर ग्राहक अपनी कार किस्तों में खरीदते हैं। कार लेते समय कार का इंश्योरेंस भी जरूरी है इंश्योरेंस के नाम पर लोग आप को ठगने की कोशिश करते हैं। इस आपके लिए जिम्मेदारी है की सुरक्षा प्लान कैसे प्लान की हुयी है। कार इंश्योरेंस हमेशा आपका एक्सीडेंट ,चोरी जैसी घटनाओं से होने वाली परेशानियों से बचाता है ,इसलिए कार का इंश्योरेंस कराने से पहले कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखें आज हम आपको इस खबर में बता रहे हैं कि कार इंश्योरेंस के बारे में जो आपके लिए जानना जरूरी है ,
इंश्योरेंस की तुलना करें
सर्टिफाइड फाइनैंशल प्लानर जितेंद्र सोलंकी कहते हैं कि आजकल मार्केट में ढेरो कम्पनियाँ इंश्योरेंस प्लान्स देती है लेकिन जानना जरूरी है कि कौन सी कंपनी क्या दे रही आपको बाकि सभी कंपनियों की तुलना करनी चाहिए। बाकी कंपनियों से कार के डीलर की तुलना कर सकते हैं जो भी आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सही लगे आप चुन सकते हैं। इंश्योरेंस बाकी कंपनियों के फीचर्स की तुलना कर ले कौन सी कंपनी क्या दे रही है। क्या-क्या मिल रहा है। क्या इन्ही सभी कंपनियों के नीचे इंश्योरेंस का नियम होता है जो फॉलो करना होता है।
इंश्योरेंस में क्या कवर है इसे भी देखे
इंश्योरेंस में कुछ चीजें फुल कवर के साथ होती है कुछ पोर्ट्ली कवर होती है। जबकि कुछ चीजें कवर नहीं होती इसलिए यह देखना जरूरी है कि आपके इंश्योरेंस में क्या कवर है। इंश्योरेंस पोर्ट्ली कवर में मसलन दरवाजा होता है ,शीशा है इसलिए देखना जरूरी है कि क्या क्या कवर हो रहा है। इसलिए जब भी आप क्लेम आपका क्लेम उसी हिसाब से लिया जाएगा जितना कवर है।
कार में लगने वाला सामान कहां से लग रहा है
अगर कार में लगने वाला सामानजैसे की टैपया कुछ भी लगता है तो उसे कार खरीदतेसमय एजेंसी से ही लगवा लेइससे फायदा यह होगा की कुछ सामान को इंश्योरेंस में कवर कर लिया जाएगा। अक्सर देखा जाता है की जो लोग ज्यादा साज सजावट के लिए बाहर से मॉडिफाई करवा लेते हैं इतना ही नहीं बल्कि कम्पनियाँ भी अपना प्रीमियम बढ़ा देती है इसलिए फिजूलखर्ची रो से बचने के लिए आफ्टरमार्केट काम ना करवाएं।