इन गाड़ियों में मिलती है वेन्टीलेटेड सीट ,सफर करना हो जायेगा आसान

देश में धीरे-धीरे हो गर्मी में दस्तक देने लगे कुछ दिनों बाद में भी चलना शुरू हो जाएगी। गर्मी में कार चलाने से काफी परेशानी होती है। लेकिन परेशानी काफी कम हो जाती है जब आपकी कार में वेंटिलेटेड सीट्स हो। ऐसे में आराम से सफर का आनंद ले सकते हैं अगर आप अपने लिए नई कार की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए भारतीय मार्केट में मौजूद वेंटिलेटेड सीट वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
टाटा नेक्सन
भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन की कीमत 11.60 लाख है Tata Nexon XZ+ (P वेरिएंटवेंटिलेटेड के साथ आती है। आपको बता दें यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है इसके साथ ही मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स के साथ आती है। आने वाले समय के लिए कंपनी इलेक्ट्रीफाइड वर्जन का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Kia Sonet
Kia Sonet के एचडी एक्स प्लस वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिलता है। HTX+ ट्रिम की कीमत 12.50 लाख रुपए एक्स शोरूम है। कॉन्पैक्ट SUV HTX+ 3 में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है यह 1.0 टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर और डीजल के साथ आती है इसके अलावा कई ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। सोनेट के पास सेंगमेंट में सबसे बड़ा बूट है जिसकी माप 393 लीटर है। '
Maruti Suzuki XL6
मारुति सुजुकी xl6 इस लिस्ट में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति है। मॉडल अल्फा + ट्रिम में वेंटिलेटर सीट के साथ आता है। इस कार की कीमत 13.01 लाख है अपडेटेड मॉडल में एक नया 6 स्पीड एंड गियर बॉक्स भी है गाड़ी में स्टिक का ऑप्शन भी उपलब्ध है ये 1.5 लीटर मोटर द्वारा संचालित होती है।