Movie prime

टाटा की इन गाड़ियों पर मिल रहा है 50 हजार तक का डिस्काउंट ,यहां जाने उन गाड़ियों के नाम

 

भारतीय कार मार्केट में टाटा कंपनी की गाड़ियों में 45000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है और यह डिस्काउंट  ऑफर मार्च 2023  के महीने तक वैलिड रहेगा। यह ऑफर सीएनजी और पेट्रोल गाड़ियों के लिए है इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन अप में यह ऑफर कम्पनी की तरफ नहीं दिया जायेगा और ना ही डीजल गाड़ियों के लिए और जो यह  डिस्काउंट मिल रहा है यह  टाटा कंपनी की टियागो ,टैगोर ,अल्टरोज ,एरियर सफारी पर यह डिस्काउंट के ऑफर मिल रहा है। 

  टाटा अल्टरोज 

टाटा कंपनी के टाटा अल्टरोज गाड़ी में आपको कुल 28000 का लाभ मिल रहा है जिसमें 15000 तक का केस डिस्काउंट 10000 तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 तक डिस्काउंट मिल रहा है। 

TATA Tiago 

टाटा टियागो की गाड़ी में आपको पेट्रोल वेरिएंट में 15000 और सीएनजी वेरिएंट में 10000 का केस डिस्काउंट मिल रहा है और 10,000 का एक्सचेंज बोनस पेट्रोल वेरिएंट 10000 का ही एक्सचेंज बोनस सीएनजी वेरिएंट में मिलेगा और पेट्रोल वेरिएंट में 3000 का कॉरपोरेट्स अकाउंट और सीएनजी वेरिएंट में 5000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा। 

टाटा हैरियर 

टाटा हैरियर गाड़ी में आपकोBS6 Phase 1   ₹10000 का केस डिस्काउंट मिल रहा है। वही bs6 फेस टू यूनिट पर कोई भी केस डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। और BS6 Phase 1 यूनिट पर ₹25,000 का एक्सचेंज बोनस और BS6 Phase 2 यूनिट पर भी ₹25,000 का बोनस मिल रहा है, और BS6 Phase 1 यूनिट्स पर ₹10,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और BS6 Phase 2 यूनिट्स पर ₹10,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, BS6 Phase 1 यूनिट का टोटल बेनिफिट्स Up to ₹45000 हुआ, और BS6 Phase 2 यूनिट का टोटल बेनिफिट्स Up to ₹35000 है।

टाटा टीगोर 

टाटा टीगोर  गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 15000 का केस डिस्काउंट  सीएनजी वेरिएंट में 15000 का केस डिस्काउंट और पेट्रोल वेरिएंट में 10000 का एक्सचेंज बोनस और सीएनजी वेरिएंट में 10000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और सीएनजी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और पेट्रोल वेरिएंट में 28,000 रुपये तक के टोटल बेनिफिट्स और सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक के टोटल बेनिफिट्स हैं।