Movie prime

कार को बचाना है चोरो से ये ट्रिक्स है बड़े काम के

 

राजधानी दिल्ली के  साउथ एक्स पार्ट-1  में  बुधवार आधी रात को बदमाशों ने कार चुराने का प्रयास किया।  लेकिन गली के कुत्तों की वजह से सफल नहीं हो पाए। पूरा वाक्या  सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ। वहीं दूसरी ओर  वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर जेल रोड पर एक कार चोरी हो गई। कार चोरी की वारदात आमतौर पर रोजाना सुनने को मिलती है ।  आपके साथ ऐसी वारदात ना हो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए । 
हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को  चोरों से सुरक्षित रख सकते हैं। 

 लॉक 

 गियर लॉक ,स्टेरिंग लॉक , इग्निशन लॉक  ,स्टेफनी लॉक  और अतिरिक्त ड़ोर  जैसे डिवाइस लगवा ले यह डिवाइस सस्ते दामों में मिल जाते हैं यहां से दिए हैं कि इन्हें आसानी से लॉकऔर अनलॉक   किया जा सकता है और इंस्टॉल करना भी आसान है। आमतौर पर देखा गया है कि जिन गाड़ियों के गियर  या स्टेरिंग लॉक लगे होते हैं उन्हें चोर हाथ नहीं लगाते क्योंकि इन डिवाइस को खोलने में तोड़ने में वक्त लगता है जिसे चोर पकड़े जा सकते हैं। 

 जीपीएस ट्रैकर 

अपनी कार में जीपीएस व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस लगाएं जिससे किसी भी समय गाड़ी की लोकेशन का पता लगाया जा सके। जीपीएस ट्रैकर ऐसी जगह लगवाए जहां यह छुपा रहे ताकि चोरी होने पर चोरी से गाड़ी से निकालना पाए। 

  एंटी थेफ्ट सिस्टम 

गाड़ी में चोरी रोधी उपकरणों जैसे अलार्म सिस्टम , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ,इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम लगवाएं । सुरक्षित पार्किंग अपनी गाड़ी को हमेशा ऐसी सुरक्षित जगह पर करें अथॉरिटी   पार्किंग ना हो तो ऐसी जगह पार्क  करने की कोशिश करें जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हो या फिर आस पास कोई दुकान वगैरा हो। पूरी रात बुकिंग करनी हो तो से पार्किंग में खड़ी करें। कॉलोनी में गाड़ियां बाहर  होती है तो रात भर उन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए और चौकीदार  रखे।