इस बार फेस्टिव सीजन में मर्सिडीज और ऑडी ने मचा दी धूम ,लोग हो गए उनके दीवाने

देश में लग्जरी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बात का अंदाज आप इस फेस्टिव सीजन में हुई बिक्री से लगा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे लग्जरी का निर्माण करने वाली कंपनी मर्सिडीज और ऑडी ने इस फेस्टिव सीजन जमकर गाड़ियों की बिक्री की है।
ऑडी सेल्स रिपोर्ट
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी ने जनवरी सितंबर 2023 में 5530 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ 88% की वृद्धि देखी है जो कि पिछले साल के कंपैरिजन में काफी बेहतर है। ढिल्लो ने कहा कि इस साल भारत में लग्जरी कार उद्योग 2018 की मात्रा को पार कर गया है जहां 2018 में 46 हजार गाड़ियों की बिक्री हुई थी वही सारी संख्या बढ़कर 47000 यूनिट के आखिरी तक पहुंच जाएगा।
मर्सिडीज़-बेंज
एक चैनल से बात करते हुए मर्सिडीज़ बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने कहा कि ,कई नए लॉन्च , आकर्षक पोर्टफोलियो , मजबूत ग्राहक भावना के कारण इस साल ओणम से दिवाली तक त्योहारी सीजन पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है। ऑटो इंडस्ट्री इस साल रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद कर रही है जहां फिलहाल अभी पॉजिटिव साइन दिख रहा है। हालांकि सप्लाई चैन की कमियां अभी भी बरकरार है। मंथली सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो लग्जरी कारों की बिक्री में पहले पोजीशन पर मर्सिडीज ,बीएमडब्ल्यू की कारें होती है। जुलाई महीने में बीएमडब्ल्यू ने 1097 इकाइयों की बिक्री की जो पिछले साल समान अवधि में बेचीं गई 932 इकाइयों से अधिक है। वहीं जुलाई महीने मर्सिडीज़ बेंज ने 2019 इकाइयों की बिक्री की है जो पिछले साल समान अवधि में बेची गई है 1067 यूनिट से कम है।